Pakistan-Afghanistan Conflict: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर एक सप्ताह तक चली भीषण गोलाबारी और हवाई हमलों के बाद अब दोनों देश 'तत्काल युद्धविराम' पर सहमत हो गए हैं। कतर के विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि कतर और तुर्की की मध्यस्थता में दोहा में हुई उच्च-स्तरीय बातचीत के बाद सीजफायर पर सहमति बनी है। बंद कमरे में चली चार घंटे से अधिक की यह पहली बातचीत शनिवार देर शाम को समाप्त हुई। आपको बता दें कि इस टकराव में दोनों ओर के दर्जनों सैनिक और नागरिक मारे गए है। अब दोनों पक्ष अब शांति बनाने और युद्धविराम के लिए सहमत हुए हैं।