डिस्क कटर से लैस कुछ लोग स्कूटर पर सवार होकर पेरिस के कड़ी सुरक्षा वाले लूव्र म्यूजियम में पहुंचे, कीमती गहने चुराए और सात मिनट में वहां से चले भी गए। इतना समय कोई फ्रेंच फ्राइज भी खाकर खत्म नहीं कर सकता, जितने देर में इन लोगों ने विश्व प्रसिद्ध इस म्यूजियम में इस चोरी को अंजाम दिया। यह संग्रहालय, जो दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला म्यूजियम है और जहां मोनालिसा की कलाकृति रखी गई है, डकैती के बाद रविवार सुबह (फ्रांसीसी समयानुसार) बंद कर दिया गया।