Pakistan News: भारत में सोमवार (20 अक्टूबर) को रोशनी का त्योहार दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दिवाली की रात रंग-बिरंगी रोशनी से पूरा देश जगमगा उठा। लोग जश्न में डूब गए। भारत में दिवाली पर इतनी आतिशबाजी हुई कि पाकिस्तान में हड़कंप मच गया। पड़ोसी देश में धुंध छा गई। पाकिस्तान के पंजाब और लाहौर समेत कई अन्य इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में भारी गिरावट दर्ज की गई। इससे वहां की राज्य सरकारों ने चिंता जताई है।
