Get App

Pakistan News: भारत में दिवाली पर हुई आतिशबाजी से पाकिस्तान में क्यों मचा हड़कंप? वीडियो वायरल

Pakistan News: दिवाली की रात रंग-बिरंगी रोशनी से पूरा भारत जगमगा उठा। लोग जश्न में डूब गए थे। भारत में दीपावली पर इतनी जमकर आतिशबाजी हुई कि पाकिस्तान में हड़कंप मच गया। पड़ोसी देश धुंआ धुआं हो गया। पाकिस्तान के पंजाब और लाहौर समेत कई अन्य इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में भारी गिरावट दर्ज की गई है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 21, 2025 पर 7:53 PM
Pakistan News: भारत में दिवाली पर हुई आतिशबाजी से पाकिस्तान में क्यों मचा हड़कंप? वीडियो वायरल
Pakistan News: भारत में दिवाली पर हुई आतिशबाजी के बाद पाकिस्तान में धुंध छा गया

Pakistan News: भारत में सोमवार (20 अक्टूबर) को रोशनी का त्योहार दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाया गयादिवाली की रात रंग-बिरंगी रोशनी से पूरा देश जगमगा उठालोग जश्न में डूब गएभारत में दिवाली पर इतनी आतिशबाजी हुई कि पाकिस्तान में हड़कंप मच गयापड़ोसी देश में धुंध छा गईपाकिस्तान के पंजाब और लाहौर समेत कई अन्य इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में भारी गिरावट दर्ज की गई। इससे वहां की राज्य सरकारों ने चिंता जताई है।

'डॉन' की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के अधिकारियों ने दावा किया है कि दिवाली की आतिशबाजी के बाद धीमी गति से चलने वाली हवाओं के जरिए भारत से प्रदूषण पाकिस्तानी शहरों में दाखिल हो गए। उन्होंने इसे लेकर चिंता जताई है। पंजाब पर्यावरण संरक्षण विभाग के अनुसार, नई दिल्ली और अन्य उत्तर भारतीय शहरों में आतिशबाजी के बाद आने वाली हवाओं ने पाकिस्तान के पंजाब में AQI की स्थिति को और खराब करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मंगलवार सुबह तक लाहौर का AQI 266 तक पहुंच गया। इससे यह दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया। फिलहाल, नई दिल्ली टॉप पर है। दिवाली के त्योहार के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर 'बेहद खराब' से 'गंभीर' कैटेगरी में पहुंच गई है। आतिशबाजी के कारण दिल्ली के कई इलाकों में AQI लेवल 400 के आंकड़े को पार कर गया है। इससे लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो गया है।

सोमवार रात दीपावली पर बड़े पैमाने पर पटाखे फोड़े जाने के बाद मंगलवार सुबह 8 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के आंकड़े को पार कर गया था। यह 'बेहद खराब' कैटेगरी में आता है। दिल्ली के लिए सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि दिवाली की रात में पूरे एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खतरनाक स्तर पर था। 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें