20 अक्टूबर से शुरू हो रहा नया सप्ताह कारोबारी लिहाज से छोटा होने वाला है। बाजार में 21 और 22 अक्टूबर को दिवाली/लक्ष्मी पूजन और बलि प्रतिपदा के चलते छुट्टी रहेगी। मुहूर्त ट्रेडिंग 21 अक्टूबर को दोपहर 1.45 बजे से 2.45 बजे तक होगी। इसके बाद 25 और 26 अक्टूबर को शनिवार और रविवार हैं। इसलिए शेयर बाजार केवल 20, 23 और 24 अक्टूबर को ही खुलेंगे।