Get App

Stock Market This week: इस हफ्ते Q2 नतीजों, टैरिफ-ट्रेड पर अपडेट समेत इन अहम फैक्टर्स से तय होगी बाजार की चाल

Stock Market This week: पिछले 3 महीने भारतीय शेयर बाजारों से लगातार पैसे निकालने के बाद FPI ने अक्टूबर में अब तक शेयरों में शुद्ध रूप से 6,480 करोड़ रुपये डाले हैं। शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की गिरावट के साथ 88.02 पर बंद हुआ

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 19, 2025 पर 4:14 PM
Stock Market This week: इस हफ्ते Q2 नतीजों, टैरिफ-ट्रेड पर अपडेट समेत इन अहम फैक्टर्स से तय होगी बाजार की चाल
सेंसेक्स ने बीते सप्ताह 1.75 प्रतिशत और निफ्टी ने 1.67 प्रतिशत की तेजी दर्ज की।

20 अक्टूबर से शुरू हो रहा नया सप्ताह कारोबारी लिहाज से छोटा होने वाला है। बाजार में 21 और 22 अक्टूबर को दिवाली/लक्ष्मी पूजन और बलि प्रतिपदा के चलते छुट्टी रहेगी। मुहूर्त ट्रेडिंग 21 अक्टूबर को दोपहर 1.45 बजे से 2.45 बजे तक होगी। इसके बाद 25 और 26 अक्टूबर को शनिवार और रविवार हैं। इसलिए शेयर बाजार केवल 20, 23 और 24 अक्टूबर को ही खुलेंगे।

शुक्रवार, 17 अक्टूबर को शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त में बंद हुए थे। सेंसेक्स 484.53 अंक या 0.58 प्रतिशत उछलकर 83,952.19 पर और निफ्टी 124.55 अंक या 0.49 प्रतिशत चढ़कर 25,709.85 पर सेटल हुआ। दूसरी ओर BSE स्मालकैप सूचकांक 0.49 प्रतिशत और मिडकैप सूचकांक 0.43 प्रतिशत गिरा था। वीकली बेसिस पर सेंसेक्स ने बीते सप्ताह 1,451.37 अंक या 1.75 प्रतिशत की बढ़त देखी, वहीं निफ्टी ने 424.5 अंक या 1.67 प्रतिशत की तेजी दर्ज की। नए सप्ताह में बाजार की चाल किन फैक्टर्स के बेसिस पर तय होगी, आइए जानते हैं...

कंपनियों के तिमाही नतीजे

नए सप्ताह में जियो​जीत फाइनेंशियल सर्विसेज, जैन रिसोर्स रिसाइक्लिंग, ईपैक प्रीफैब टेक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोलगेट पामोलिव इंडिया, वर्धमान टेक्सटाइल्स, लॉरस लैब्स, SBI लाइफ, डॉ. रेड्डीज लैब्स, कोफोर्ज, आईटीसी होटल्स, कोटक महिंद्रा बैंक समेत लगभग 50 कंपनियों के जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही नतीजे जारी होंगे। इसके अलावा भारतीय शेयर बाजार रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक समेत कई बड़ी कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजों पर प्रतिक्रिया देंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें