Stocks to Watch: 20 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 15 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: सोमवार, 20 अक्टूबर को स्टॉक मार्केट में 15 प्रमुख कंपनियों पर नजर रहेगी। HDFC Bank, Reliance, PNB, JSW Energy जैसी कंपनियों ने अहम बिजनेस अपडेट दिए हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।

अपडेटेड Oct 19, 2025 पर 2:38 PM
Story continues below Advertisement
HDFC बैंक का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 10.8% बढ़कर ₹18,641.3 करोड़ रहा, जो अनुमानों से बेहतर है।

Stocks to Watch: सोमवार, 20 अक्टूबर को स्टॉक मार्केट में 15 कंपनियों के स्टॉक्स पर नजर रहेगी। इनमें HDFC Bank, Reliance, PNB, JSW Energy जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों ने सितंबर तिमाही के नतीजे और डिविडेंड जैसे अहम बिजनेस अपडेट दिए हैं। आइए जानते हैं कि दिवाली की मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन से पहले के कारोबारी सत्र में कौन स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर रहेंगे।

HDFC Bank

देश के सबसे बड़े बैंक का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 10.8% बढ़कर ₹18,641.3 करोड़ रहा, जो अनुमानों से बेहतर है। इसका कारण मजबूत लोन ग्रोथ और बेहतर एसेट क्वालिटी रहा। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) ₹31,551.5 करोड़ तक पहुंची, जबकि ग्रॉस NPA घटकर 1.24% और नेट NPA 0.42% रहा।

Reliance Industries Ltd


डायवर्सिफाइड ग्रुप रिलायंस इंडस्ट्रीज ने Q2 FY26 में ₹18,165 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 10% ज्यादा है। यह ग्रोथ एनर्जी, डिजिटल और रिटेल सेगमेंट्स के स्थिर प्रदर्शन से मिली। कंपनी का रेवेन्यू 10% बढ़कर ₹2.55 लाख करोड़ रहा, जबकि कंसोलिडेटेड EBITDA बढ़कर ₹45,885 करोड़ हो गया और ऑपरेटिंग मार्जिन 18% तक सुधरा।

Punjab National Bank

पब्लिक सेक्टर के PNB का Q2 नेट प्रॉफिट 14% बढ़कर ₹4,904 करोड़ रहा। इसे बेहतर एसेट क्वालिटी और बिजनेस ग्रोथ का सपोर्ट मिला। NII हल्का घटकर ₹10,469 करोड़ रहा, जबकि GNPA 3.78% से घटकर 3.45% पर आया। रिटर्न ऑन एसेट (RoA) 1.05% तक बढ़ा।

Federal Bank

फेडरल बैंक का Q2 FY26 नेट प्रॉफिट 9.6% घटकर ₹955.3 करोड़ रहा, हालांकि यह मार्केट अनुमान ₹895 करोड़ से बेहतर रहा। NII 5.4% बढ़कर ₹2,495.2 करोड़ रहा। एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ, GNPA 1.91% से घटकर 1.83% और NNPA 0.48% पर स्थिर रहा।

Bank of India

बैंक ऑफ इंडिया का नेट प्रॉफिट 7.6% बढ़कर ₹2,554 करोड़ रहा। इसे खराब कर्ज में कमी और बेहतर एसेट क्वालिटी से सपोर्ट मिला। ग्रॉस NPA 2.92% से घटकर 2.54% और नेट NPA 0.65% तक कम हुआ।

RBL Bank

RBL बैंक का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 20% घटकर ₹178.5 करोड़ रहा, जो अनुमानों से कम है। हालांकि NII 4% बढ़कर ₹1,550.7 करोड़ पहुंचा। GNPA 2.78% से घटकर 2.32% हुआ, जबकि NNPA 0.57% तक बढ़ा। प्रोविजिनिंग बढ़कर ₹499.7 करोड़ रही।

REC

सरकारी कंपनी REC (Rural Electrification Corporation) का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 9.3% घटकर ₹4,415 करोड़ रहा। नेट इंटरेस्ट इनकम 16.3% घटकर ₹6,022 करोड़ पर आई। कंपनी के बोर्ड ने ₹4.60 प्रति शेयर का दूसरा इंटरिम डिविडेंड मंजूर किया। इसकी रिकॉर्ड डेट 27 अक्टूबर 2025 है।

India Cements

इंडियाल सीमेंट ने ₹8.8 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया जबकि पिछले साल ₹339 करोड़ का घाटा था। रेवेन्यू 9.3% बढ़कर ₹1,117 करोड़ रहा और EBITDA ₹81.7 करोड़ पर पॉजिटिव हुआ। कंपनी ने ₹15,740 करोड़ के मॉडर्नाइजेशन और ₹4,400 करोड़ की नई क्षमता बढ़ाने की योजना को मंजूरी दी।

JSW Energy

JSW एनर्जी का Q2 नेट प्रॉफिट 17.4% घटकर ₹705 करोड़ रहा। रेवेन्यू 60% घटकर ₹5,177.4 करोड़ और EBITDA 77.8% घटकर ₹2,996 करोड़ रहा। हालांकि कंसोलिडेटेड EBITDA 67% बढ़कर ₹3,180 करोड़ रहा, जिसका श्रेय रिन्यूएबल कैपेसिटी ऐडिशन और महा‍नदी व O2 Power प्रोजेक्ट्स को गया।

L&T Technology Services

L&T टेक्नोलॉजी का रेवेन्यू 15.8% बढ़कर ₹2,980 करोड़ रहा, जबकि नेट प्रॉफिट 4.1% बढ़कर ₹329 करोड़ पहुंचा। कंपनी को करीब $300 मिलियन के बड़े ऑर्डर मिले, जो डिजिटल और AI-बेस्ड इंजीनियरिंग सर्विसेज की बढ़ती मांग दिखाते हैं।

IndiaMART InterMESH

कंपनी का Q2 FY26 नेट प्रॉफिट 38.8% घटकर ₹83 करोड़ रहा, जबकि रेवेन्यू 12.5% बढ़कर ₹391 करोड़ हो गया। ग्रोथ का कारण ग्राहकों से बढ़ी हुई कलेक्शन रही, हालांकि मुनाफा मार्जिन पर दबाव रहा।

CESC

पावर यूटिलिटी कंपनी CESC का नेट प्रॉफिट 20.4% बढ़कर ₹425 करोड़ रहा। रेवेन्यू 12% बढ़कर ₹5,267 करोड़ और EBITDA 18.4% बढ़कर ₹1,061 करोड़ रहा। मार्जिन 20.1% तक सुधरे। कंपनी ने ₹6 प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया, जो 27 अक्टूबर 2025 को रिकॉर्ड होगा।

Crisil

क्रिसिल का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 12% बढ़कर ₹193 करोड़ हुआ। रेवेन्यू 12.2% बढ़कर ₹911 करोड़ और EBITDA 18% बढ़कर ₹263.2 करोड़ रहा। मार्जिन 28.9% तक सुधरा। कंपनी ने ₹16 प्रति शेयर का तीसरा इंटरिम डिविडेंड घोषित किया, जो 6 नवंबर 2025 को भुगतान होगा।

Orient Electric

ओरिएंट इलेक्ट्रिक का Q2 नेट प्रॉफिट 15.3% बढ़कर ₹12 करोड़ रहा, जबकि रेवेन्यू 6.5% बढ़कर ₹702 करोड़ पहुंचा। EBITDA भी 6.5% बढ़कर ₹37.9 करोड़ रहा और मार्जिन 5.4% पर स्थिर रहा।

360 One Wam

वेल्थ मैनेजमेंट फर्म का Q2 FY26 नेट प्रॉफिट 28.3% बढ़कर ₹315.5 करोड़ रहा। रेवेन्यू 29% बढ़कर ₹1,115 करोड़ और EBITDA 32% बढ़कर ₹714 करोड़ तक पहुंचा। मार्जिन 64% तक सुधरा। एनुअल रिकरिंग रेवेन्यू 39.4% बढ़कर ₹554 करोड़ रहा। कंपनी ने ₹6 प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया।

Calcutta Stock Exchange: ट्रेडिंग वॉल्यूम में कभी BSE को टक्कर देता था 117 साल पुराना एक्सचेंज, इस साल शायद आखिरी दिवाली

Disclaimer: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।