Dhanteras 2025: भारतीय परिवारों में गोल्ड के गहनों के खरीदारी की एक परंपरा रही है। इसे कठिन समय के लिए इंतजाम के तौर पर देखा जाता रहा है। हालांकि समय के साथ गोल्ड में निवेश के नए-नए तरीके भी सामने आए हैं जिनसे फिजिकल गोल्ड यानी कि सिर्फ गहने ही नहीं बल्कि गोल्ड बार या गोल्ड कॉइन के साथ-साथ पेपर गोल्ड का भी विकल्प सामने आया है जैसे कि गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) या गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड (Gold ETF FoF)। चूंकि फिजिकल गोल्ड में सुरक्षा से जुड़ी चिंता रहती है और साथ ही गहने के मामले में मेकिंग चार्जेज और लॉकर चार्जेज इत्यादि खर्च एक्स्ट्रा होते हैं।