इनकम बढ़ने से टैक्स भी बढ़ता है। सबसे ज्यादा टैक्स स्लैब में आने वाले लोगों को काफी टैक्स चुकाना पड़ता है। गाजियाबाद के मोहन लाल शर्मा ने एक सवाल पूछा है। वह सबसे ज्यादा टैक्स स्लैब में आते हैं। वह सेक्शन 80सी के तहत डिडक्शन भी क्लेम करते हैं। वह जानना चाहते हैं कि क्या होम लोन लेकर घर खरीदने से उनका टैक्स कम हो जाएगा? मनीकंट्रोल ने इस सवाल का जवाब टैक्स एक्सपर्ट, सीए और सीएफपी बलवंत जैन से पूछा।