Get App

DigiLocker से ऐसे डाउनलोड करें e-Aadhaar, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

DigiLocker से आप e-Aadhaar आसानी से मोबाइल ऐप के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। यह डिजिटल कॉपी फिजिकल कार्ड जितनी ही मान्य है और कहीं भी जरूरत पड़ने पर शेयर या प्रस्तुत की जा सकती है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Oct 23, 2025 पर 2:40 PM
DigiLocker से ऐसे डाउनलोड करें e-Aadhaar, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

भारत में आधार कार्ड आज हर नागरिक के लिए एक जरूरी पहचान पत्र बन चुका है, जिसे UIDAI द्वारा जारी किया जाता है। इस 12 अंकों की संख्या में हमारी बायोमेट्रिक और व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित होती है, जिसका उपयोग पहचान और निवास प्रमाण दोनों के लिए किया जा सकता है। आधार कार्ड का महत्व इस बात से समझा जा सकता है कि इसकी डिजिटल कॉपी यानी e-Aadhaar फिजिकल कार्ड जितनी ही वैध मानी जाती है और सरकारी कामों में मान्य होती है।

DigiLocker से e-Aadhaar क्यों डाउनलोड करें?

आजकल दस्तावेजों को हर जगह साथ ले जाना मुश्किल होता है, ऐसे में डिजिलॉकर ऐप एक स्मार्ट विकल्प है। यह भारत सरकार की डिजिटल सेवा है जिसमें अगर आपने अपना डिजिलॉकर अकाउंट आधार से लिंक कर रखा है, तो आपका आधार अपने आप इसमें उपलब्ध हो जाता है। e-Aadhaar डाउनलोड करके आप आसानी से कहीं भी इसे दिखा सकते हैं, शेयर कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर इसकी प्रिंट कॉपी निकाल सकते हैं। UIDAI की डिजिटल साझेदारी से यह प्रक्रिया बेहद आसान हो गई है।

स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें