भारत में आधार कार्ड आज हर नागरिक के लिए एक जरूरी पहचान पत्र बन चुका है, जिसे UIDAI द्वारा जारी किया जाता है। इस 12 अंकों की संख्या में हमारी बायोमेट्रिक और व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित होती है, जिसका उपयोग पहचान और निवास प्रमाण दोनों के लिए किया जा सकता है। आधार कार्ड का महत्व इस बात से समझा जा सकता है कि इसकी डिजिटल कॉपी यानी e-Aadhaar फिजिकल कार्ड जितनी ही वैध मानी जाती है और सरकारी कामों में मान्य होती है।
