दुनिया के सबसे रईस शख्स एलॉन मस्क ने टेस्ला की अर्निंग कॉल के अंत में निवेशकों से अपने $1 ट्रिलियन के पे पैकेज को मंजूरी देने की अपील की। उन्होंने उन शेयरधारक सलाहकार फर्मों की भी आलोचना की जो इस प्रस्ताव के खिलाफ हैं। मस्क चाहते हैं कि उनका कंपनी के फैसले पर नियंत्रण और ज्यादा मजबूत हो सके। टेस्ला में रोबोट आर्मी बनाने का प्रोजेक्ट चल रहा है और मस्क इस पर अपना अधिक से अधिक प्रभाव चाहते हैं।