Get App

टेस्ला की रोबोट आर्मी पर कंट्रोल के लिए $1 ट्रिलियन के पे पैकेज की मांग? आखिर क्या चल रहा मस्क के दिमाग में?

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क ने टेस्ला में $1 ट्रिलियन के पे पैकेज की मांग की है। इस शेयरधारक 6 नवंबर को वोट करेंगे। निवेशकों और सलाहकार फर्मों में इस पर मतभेद हैं। जानिए मस्क क्यों मांग रहे हैं इतना बड़ा पे पैकेज।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 23, 2025 पर 9:12 PM
टेस्ला की रोबोट आर्मी पर कंट्रोल के लिए $1 ट्रिलियन के पे पैकेज की मांग? आखिर क्या चल रहा मस्क के दिमाग में?
मस्क ने कहा कि उनके लिए पैसा कमाना उतना अहम नहीं है जितना कि टेस्ला में उनके पास वोटिंग यानी नियंत्रण की शक्ति होना।

दुनिया के सबसे रईस शख्स एलॉन मस्क ने टेस्ला की अर्निंग कॉल के अंत में निवेशकों से अपने $1 ट्रिलियन के पे पैकेज को मंजूरी देने की अपील की। उन्होंने उन शेयरधारक सलाहकार फर्मों की भी आलोचना की जो इस प्रस्ताव के खिलाफ हैं। मस्क चाहते हैं कि उनका कंपनी के फैसले पर नियंत्रण और ज्यादा मजबूत हो सके। टेस्ला में रोबोट आर्मी बनाने का प्रोजेक्ट चल रहा है और मस्क इस पर अपना अधिक से अधिक प्रभाव चाहते हैं।

मस्क ने कहा, 'वोटिंग कंट्रोल इतना होना चाहिए कि प्रभाव मजबूत हो, लेकिन इतना ज्यादा नहीं कि अगर मैं पागल हो जाऊं तो मुझे नहीं हटाया जा सके।' यह बोलते हुए उन्होंने अपने मुख्य वित्तीय अधिकारी को बीच में ही रोक दिया।

यह मस्क का क्लासिक अंदाज था। कॉल का बाकी हिस्सा काफी सामान्य रहा और मुख्य रूप से टेस्ला की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ह्यूमनोइड रोबोट और सेल्फ-ड्राइविंग पहल पर केंद्रित था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें