इंटरनेशनल क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बाइनेंस (Binance) के को-फाउंडर और पूर्व सीईओ चांगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने माफी दे दी है। ट्रंप ने अपने संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल करते हुए यह कदम उठाया। व्हाइट हाउस ने 23 अक्टूबर को इस माफीनामे की आधिकारिक घोषणा की है। झाओ को पिछले साल मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े उल्लंघनों के मामले में दोषी ठहराया गया था।
