Get App

ट्रंप ने Binance के फाउंडर झाओ को किया माफ, क्रिप्टो इंडस्ट्री पर क्या होगा इस फैसले का असर?

यह माफीनामा ट्रंप की उन कई हाई-प्रोफाइल माफियों में से एक है, जो उन्होंने वित्तीय अपराधों में दोषी उद्योगपतियों को दी हैं। झाओ ने 2024 में यह स्वीकार किया था कि उन्होंने Binance में मनी लॉन्ड्रिंग रोकने के लिए जरूरी नियंत्रण प्रणाली लागू नहीं की थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 2:54 PM
ट्रंप ने Binance के फाउंडर झाओ को किया माफ, क्रिप्टो इंडस्ट्री पर क्या होगा इस फैसले का असर?

इंटरनेशनल क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बाइनेंस (Binance) के को-फाउंडर और पूर्व सीईओ चांगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने माफी दे दी है। ट्रंप ने अपने संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल करते हुए यह कदम उठाया। व्हाइट हाउस ने 23 अक्टूबर को इस माफीनामे की आधिकारिक घोषणा की है। झाओ को पिछले साल मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े उल्लंघनों के मामले में दोषी ठहराया गया था।

बाइडेन प्रशासन की कार्रवाई का जवाब

व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट के मुताबिक, ट्रंप ने यह माफी इसलिए दी क्योंकि झाओ को बाइडेन प्रशासन की एंटी-क्रिप्टो मुहिम के तहत निशाना बनाया गया था। ट्रंप प्रशासन इस फैसले के जरिए यह संदेश देना चाहता है कि वह क्रिप्टो उद्योग के प्रति सकारात्मक रुख रखते हैं। खासकर अमेरिकी बाजार में बाइनेंस की संभावित वापसी को लेकर।

झाओ ने खुद मानी थी अपनी गलती

सब समाचार

+ और भी पढ़ें