Get App

राधाकिशन दमानी का बड़ा दांव, IPO से पहले लेंसकार्ट में किया ₹90 करोड़ निवेश

Radhakishan Damani Portfolio: दिग्गज निवेशक और डीमार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी ने चश्मे और कॉन्टैक्ट लेंस बेचने वाली आईवियर कंपनी लेंसकार्ट (Lenskart) में लगभग ₹90 करोड़ का निवेश किया है। यह निवेश ऐसे समय में किया गया है, जब लेंसकार्ट जल्द ही अपना इनीशयिल पब्लिक ऑफर (IPO) लॉन्च करने वाली है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 8:05 PM
राधाकिशन दमानी का बड़ा दांव, IPO से पहले लेंसकार्ट में किया ₹90 करोड़ निवेश
Radhakishan Damani Portfolio: लेंसकार्ट का IPO अगले हफ्ते निवेशकों के लिए खुलने की संभावना है

Radhakishan Damani Portfolio: दिग्गज निवेशक और डीमार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी ने चश्मे और कॉन्टैक्ट लेंस बेचने वाली आईवियर कंपनी लेंसकार्ट (Lenskart) में लगभग ₹90 करोड़ का निवेश किया है। यह निवेश ऐसे समय में किया गया है, जब लेंसकार्ट जल्द ही अपना इनीशयिल पब्लिक ऑफर (IPO) लॉन्च करने वाली है। सूत्रों के मुताबिक, यह निवेश प्री-IPO फंडिंग राउंड का हिस्सा है।

लेंसकार्ट का IPO अगले हफ्ते निवेशकों के लिए खुलने की संभावना जताई जा रही है। कंपनी अपने IPO में नए शेयरों को जारी करके ₹2,150 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। इसके अलावा, प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशकों की ओर से भी 13.22 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा

कौन बेचेंगे शेयर?

लेंसकार्ट के IPO में जो शेयरधारक अपने शेयर बेचेंगे, उनमें कंपनी के प्रमोटर्स पियूष बंसल, नेहा बंसल, अमित चौधरी और सुमीत कापाही भी शामिल हैं। इसके अलावा SVF II लाइटबल्ब (केमैन) लिमिटेड, श्रोडर्स कैपिटल प्राइवेट इक्विटी एशिया मॉरीशस लिमिटेड, PI ऑपर्च्युनिटीज फंड - II, मैक्रिची इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, केदारा कैपिटल फंड II एलएलपी, और अल्फा वेव वेंचर्स एलपी जैसे निवेशक भी अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें