Kotak Mahindra Bank September Quarter Results: कोटक महिंद्रा बैंक का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर 2.7 प्रतिशत गिरकर 3253.33 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 3343.72 करोड़ रुपये था। स्टैंडअलोन बेसिस पर कुल इनकम 2 प्रतिशत बढ़कर 16238.59 करोड़ रुपये दर्ज की गई, जो सितंबर 2024 तिमाही में 15900.46 करोड़ रुपये थी।
