Get App

Kotak Mahindra Bank Q2 Results: मुनाफा 3% गिरा, NPA में सुधार

Kotak Mahindra Bank Q2 Results: कोटक महिंद्रा बैंक का नेट NPA रेशियो सितंबर 2025 तिमाही में घटकर 0.32 प्रतिशत रह गया। अप्रैल-सितंबर 2025 छमाही में बैंक की स्टैंडअलोन बेसिस पर कुल इनकम 33,155.11 करोड़ रुपये रही

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 25, 2025 पर 1:31 PM
Kotak Mahindra Bank Q2 Results: मुनाफा 3% गिरा, NPA में सुधार
Kotak Mahindra Bank का ग्रॉस NPA रेशियो कम होकर 1.39 प्रतिशत पर आ गया।

Kotak Mahindra Bank September Quarter Results: कोटक महिंद्रा बैंक का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर 2.7 प्रतिशत गिरकर 3253.33 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 3343.72 करोड़ रुपये था। स्टैंडअलोन बेसिस पर कुल इनकम 2 प्रतिशत बढ़कर 16238.59 करोड़ रुपये दर्ज की गई, जो सितंबर 2024 तिमाही में 15900.46 करोड़ रुपये थी।

ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 3 प्रतिशत बढ़कर 5268.27 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 5099.25 करोड़ रुपये था। ब्याज आय 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 7,311 करोड़ रुपये हो गई। शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.54 प्रतिशत रहा।

एसेट क्वालिटी

एसेट क्वालिटी की बात करें तो यह सुधरी है। बैंक का ग्रॉस NPA (Non-Performing Assets) रेशियो कम होकर 1.39 प्रतिशत पर आ गया, जो सितंबर 2024 तिमाही में 1.49 प्रतिशत था। नेट NPA रेशियो सितंबर 2025 तिमाही में घटकर 0.32 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले 0.43 प्रतिशत था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें