आईटीसी होटल्स ने जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी के मालिकों के लिए शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 74 प्रतिशत बढ़कर 132.77 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 76.17 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू लगभग 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 839.48 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो सितंबर 2024 तिमाही में 777.95 करोड़ रुपये था।
सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी के खर्च 699.72 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 671.29 करोड़ रुपये के थे। EBITDA सालाना आधार पर 15.7 प्रतिशत बढ़कर 245.7 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन बढ़कर 29.3 प्रतिशत पर पहुंच गया।
ITC Hotels की 6 महीनों की परफॉरमेंस
अप्रैल-सितंबर 2025 छमाही में आईटीसी होटल्स का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1655.02 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के रेवेन्यू 1483.79 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 265.87 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर 2024 छमाही में 162.70 करोड़ रुपये था। खर्च 1374.69 करोड़ रुपये के दर्ज किए गए, जो एक साल पहले 1267.70 करोड़ रुपये थे।
24 अक्टूबर को ITC Hotels का शेयर 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ BSE पर 221.65 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 46100 करोड़ रुपये से ज्यादा है। दिन में शेयर लगभग 1.8 प्रतिशत की तेजी के साथ 224.70 रुपये के हाई तक गया। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 39.85 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
ITC Hotels ने हाल ही में बोधगया, बिहार में वेलकमहोटल खोला है। इसमें 98 रूम और सुइट्स हैं। यह होटल 18 एकड़ में फैला हुआ है। यह गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लगभग 12 किलोमीटर दूर है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।