थायरोकेयर टेक्नोलोजिज लिमिटेड की प्रमोटर डोकॉन टेक्नोलोजिज प्राइवेट लिमिटेड ने लगभग 10 प्रतिशत हिस्सेदारी 667.69 करोड़ रुपये में बेच दी है। यह बिक्री ओपन मार्केट के जरिए की गई। इस लेनदेन के बाद भी डोकॉन, थायरोकेयर टेक्नोलोजिज की प्रमोटर बनी रहेगी।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि डोकॉन ने 24 अक्टूबर को थायरोकेयर के 53.33 लाख शेयर लगभग 1,252.03 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे। अब थायरोकेयर में डोकॉन की हिस्सेदारी पहले के 70.98 प्रतिशत से घटकर 60.93 प्रतिशत रह गई है।
शुक्रवार को Thyrocare Technologies के शेयर में तेजी है। BSE पर शेयर दिन में पिछले बंद भाव से 2 प्रतिशत तक चढ़कर 1279 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 1.66 प्रतिशत बढ़त के साथ 1274.15 रुपये पर सेटल हुआ। मार्केट कैप 6700 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
पिछले छह महीनों में थायरोकेयर के शेयर में 50 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। 2 साल में शेयर 136 प्रतिशत मजबूत हुआ है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।
जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में थायरोकेयर टेक्नोलोजिज का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 80 प्रतिशत बढ़कर 48 करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेशंस से रेवेन्यू 22 प्रतिशत बढ़कर 216.53 करोड़ रुपये हो गया। कंसोलिडेटेड EBITDA 48 प्रतिशत बढ़ा और मार्जिन 33 प्रतिशत रहा।
कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 2 नए शेयर बोनस के तौर पर देने वाली है। शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं है।
शेयर के लिए ICICI Securities ने 1560 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ 'बाय' रेटिंग दी है। कंपनी के 7 रुपये के अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 24 अक्टूबर 2025 यानि आज है।