दुबई एयर शो में फाइटर जेट तेजस क्रैश और विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत को लेकर भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों के पायलटों ने शोक जताया है। विंग कमांडर नमांश स्याल को रविवार को अंतिम विदाई दी गई। वहीं तेजस के क्रैश होने के बाद सोमवार को सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों में भी गिरावट देखी गई। एचएएल के शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार में 9 प्रतिशत तक गिर गए थे। इस दौरान शेयर ने 4,205.25 का न्यूनतम स्तर पर आ गए। वहीं कंपनी के कारोबार को लेकर अब HAL ने एक बयान जारी किया है।
कंपनी ने दी ये जानकारी
HAL ने अपने बयान में कहा, “हम सभी को यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि दुबई एयर शो के दौरान एरियल डिस्प्ले में हुई हाल की घटना एक अलग-थलग हादसा है, जो विशेष परिस्थितियों के कारण हुई। हम भरोसा दिलाते हैं कि इसका कंपनी के बिज़नेस ऑपरेशंस, फाइनेंशियल परफॉर्मेंस या भविष्य की डिलीवरी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कंपनी जांच कर रही सभी एजेंसियों को पूरा सहयोग दे रही है। स्टेकहोल्डर्स को किसी भी आवश्यक अपडेट की जानकारी समय-समय पर दी जाती रहेगी।”
दुबई एयर शो में हुआ था हादसा
बीते शुक्रवार को दुबई एयर शो के दौरान भारतीय वायुसेना का तेजस लड़ाकू विमान एक फ्लाइंग एक्सरसाइज के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में कांगड़ा निवासी विंग कमांडर नमांश स्याल (34) शहीद हो गए थे। नमांश स्याल भारतीय वायुसेना में बीते 16 साल से थे। जानकारी के मुताबिक उनकी पोस्टिंग इन दिनों कोयंबटूर में थी। वह, बीते 6 दिन से दुबई में एयर शो में हिस्सा ले रहे थे। हादसे को लेकर भारतीय वायुसेना ने बताया कि, क्रैश के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी की जा रही है। वायुसेना का तेजस जेट क्रैश होने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 2024 में राजस्थान के पोकरण में युद्धाभ्यास के दौरान इंजन फेल होने की वजह से तेजस क्रैश हो गया था।
HAL के मिले हैं बड़े ऑर्डर
बता दें कि फरवरी 2021 में, रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायुसेना के लिए 83 तेजस एमके-1ए जेट की खरीद के लिए एचएएल के साथ 48,000 करोड़ रुपए का सौदा किया था। वहीं नवंबर 2023 में, मंत्रालय ने भारतीय वायुसेना के लिए 97 तेजस जेट के अतिरिक्त बैच की खरीद के लिए 62,370 करोड़ रुपए से अधिक के ऑर्डर की प्रारंभिक मंजूरी दी थी।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।