BitCoin Fall: इस महीने नवंबर में बिटक्वॉइन की चमक 21% से अधिक फीकी हुई है जो जून 2022 के बाद से इसके भाव में सबसे बड़ी गिरावट है। पिछले महीने अक्टूबर की शुरुआत में एक बिटक्वॉइन $1.26 लाख के आस-पास भाव पर था लेकिन अब यह $81 हजार से भी कम में मिल रहा है यानी कि निवेशकों की के निवेश की वैल्यू महज एक महीने से थोड़े ही अधिक समय में 33% कम हो गई। चूंकि दुनिया भर में क्रिप्टो मार्केट में सबसे अधिक लेन-देन बिटक्वॉइन का ही होता है तो इसकी गिरावट ने दूसरे अहम आल्टक्वॉइन्स की भी झटका दिया और इनकी चमक फीकी की।
