Get App

BitCoin Fall: बिटक्वॉइन को तीन साल का सबसे बड़ा झटका, फिर पहुंचेगा $1 लाख के पार या आएगा और नीचे?

BitCoin Fall: मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन के लिए यह महीना काफी बुरा साबित हुआ है। तीन साल में मंथली सबसे तेज स्पीड से गिरते हुए यह सात महीने के निचले स्तर पर आ गया। जानिए इस गिरावट की वजह क्या है, आगे क्या रुझान है, एक्सपर्ट्स का इसे लेकर क्या कहना है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 11:55 AM
BitCoin Fall: बिटक्वॉइन को तीन साल का सबसे बड़ा झटका, फिर पहुंचेगा $1 लाख के पार या आएगा और नीचे?
BitCoin Fall: पिछले महीने अक्टूबर की शुरुआत में एक बिटक्वॉइन $1.26 लाख के आस-पास भाव पर था लेकिन अब यह $81 हजार से भी कम में मिल रहा है यानी कि निवेशकों की के निवेश की वैल्यू महज एक महीने से थोड़े ही अधिक समय में 33% कम हो गई।

BitCoin Fall: इस महीने नवंबर में बिटक्वॉइन की चमक 21% से अधिक फीकी हुई है जो जून 2022 के बाद से इसके भाव में सबसे बड़ी गिरावट है। पिछले महीने अक्टूबर की शुरुआत में एक बिटक्वॉइन $1.26 लाख के आस-पास भाव पर था लेकिन अब यह $81 हजार से भी कम में मिल रहा है यानी कि निवेशकों की के निवेश की वैल्यू महज एक महीने से थोड़े ही अधिक समय में 33% कम हो गई। चूंकि दुनिया भर में क्रिप्टो मार्केट में सबसे अधिक लेन-देन बिटक्वॉइन का ही होता है तो इसकी गिरावट ने दूसरे अहम आल्टक्वॉइन्स की भी झटका दिया और इनकी चमक फीकी की।

क्रिप्टो मार्केट में मची है अफरा-तफरी

बिटक्वॉइन की चमक इसके ईटीएफ से ताबड़तोड़ निकासी ने कम की। इससे ब्लैकरॉक के iShares Bitcoin Trust (IBIT) को सबसे बड़ा झटका लगा। केवल नवंबर में ही IBIT से लगभग $300 करोड़ की नेट निकासी हुई। इसमें तो एक ही दिन में रिकॉर्ड $52.3 करोड़ की निकासी भी शामिल है। नवंबर में IBIT से कुल $210 करोड़ की मासिक निकासी हुई, जो सभी बिटक्वॉइन ईटीएफ से निकासी का लगभग 71% हिस्सा रहा। कुल मिलाकर स्पॉट बिटकॉइन ईटीएफ की वैल्यू करीब $300 करोड़ खो गई तो एथेरियम ईटीएफ से भी $179 करोड़ की भी निकासी हुई। हालांकि दूसरी तरफ सोलाना जैसे कुछ निच फंड्स में इस दौरान निकासी से अधिक निवेश आया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें