Get App

Infosys दे रही है ₹23 का अंतरिम डिविडेंड, नए हफ्ते में इस दिन है रिकॉर्ड डेट

Infosys Interim Dividend: इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2025 के लिए ₹21 का अंतरिम और ₹22 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स से ₹18000 करोड़ के शेयर वापस खरीदने वाली है।

Ritika Singh
अपडेटेड Oct 25, 2025 पर 12:02
Infosys दे रही है ₹23 का अंतरिम डिविडेंड, नए हफ्ते में इस दिन है रिकॉर्ड डेट

इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड के हकदार होंगे।

इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2025 के लिए ₹21 का अंतरिम और ₹22 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू वर्तमान में ₹5 है।

इंफोसिस का शेयर शुक्रवार, 24 अक्टूबर को BSE पर ₹1525.40 पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप ₹6.33 लाख करोड़ है। शेयर एक साल में 18% टूटा है। वहीं एक सप्ताह में 6% चढ़ा है।

इंफोसिस अपने शेयरहोल्डर्स से ₹18000 करोड़ के शेयर वापस खरीदने वाली है। यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा शेयर बायबैक होगा। नंदन नीलेकणि, एनआर नारायण मूर्ति, सुधा मूर्ति समेत प्रमोटर अपने शेयर कंपनी को वापस नहीं करेंगे।

Infosys ₹1800 प्रति शेयर के भाव पर बायबैक करेगी। शेयरहोल्डर्स से ₹5 फेस वैल्यू वाले 10,00,00,000 फुली पेड अप इक्विटी शेयर खरीदे जाएंगे। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 14.30% हिस्सेदारी थी।

Infosys का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 13.2% बढ़कर ₹7364 करोड़ हो गया। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 8.6% बढ़कर ₹44490 करोड़ रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें