Get App

Artificial Rain: दिल्ली मे प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति! 29 अक्टूबर को होगी आर्टिफिशियल बारिश, क्लाउड सीडिंग टेस्ट फाइनल

Artificial Rain in Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार (23 अक्टूबर) को बताया कि सफल क्लाउड सीडिंग टेस्ट के बाद अगर हालात अनुकूल रहे तो 29 अक्टूबर को दिल्ली में पहली बार क्लाउड सीडिंग के जरिए आर्टिफिशियल बारिश होगी। सीएम ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 23, 2025 पर 10:22 PM
Artificial Rain: दिल्ली मे प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति! 29 अक्टूबर को होगी आर्टिफिशियल बारिश, क्लाउड सीडिंग टेस्ट फाइनल
फल क्लाउड सीडिंग परीक्षण के बाद सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में पहली आर्टिफिशियल बारिश बारिश के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं

Artificial Rain in Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार (23 अक्टूबर) को बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि एक्सपर्ट द्वारा किए गए सफल क्लाउड सीडिंग टेस्ट के बाद सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में पहली 'आर्टिफिशियल बारिश' के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि अगर हालात अनुकूल रहे तो 29 अक्टूबर को दिल्ली में पहली बार क्लाउड सीडिंग के जरिए आर्टिफिशियल बारिश होगी। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार का उद्देश्य इस इनोवेशन के जरिए राजधानी की हवा को स्वच्छ और पर्यावरण को संतुलित बनाना है।

सीएम रेखा गुप्ता ने गुरुवार (23 अक्टूबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "दिल्ली में पहली बार क्लाउड सीडिंग के माध्यम से कृत्रिम वर्षा कराने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज विशेषज्ञों द्वारा बुराड़ी क्षेत्र में इसका सफल परीक्षण किया गया है। मौसम विभाग ने 28, 29 और 30 अक्टूबर को बादलों की उपस्थिति की संभावना जताई है। यदि परिस्थितियां अनुकूल रहीं, तो 29 अक्टूबर को दिल्ली पहली कृत्रिम बारिश का अनुभव करेगी।"

उन्होंने आगे कहा, "यह पहल न सिर्फ तकनीकी दृष्टि से ऐतिहासिक है, बल्कि दिल्ली में प्रदूषण से निपटने का एक वैज्ञानिक तरीका भी स्थापित करने जा रही है। सरकार का उद्देश्य है कि इस नवाचार के माध्यम से राजधानी की हवा को स्वच्छ और वातावरण को संतुलित बनाया जा सके। इस प्रयास को सफल बनाने में लगे हमारे कैबिनेट सहयोगी श्री मनजिंदर सिंह सिरसा जी और सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं।"

दिल्ली की एयर क्वालिटी में गुरुवार (23 अक्टूबर) को तेज सतही हवाओं की वजह से मामूली सुधार हुआ। लेकिन लगातार चौथे दिन भी यह 'बहुत खराब' कैटेगरी में बनी रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शहर का 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गुरुवार शाम चार बजे 305 था। वहीं, आनंद विहार में एक्यूआई 410 दर्ज किया गया। यह सभी निगरानी केंद्रों में सबसे अधिक है। सीपीसीबी द्वारा बनाए गए समीर ऐप के अनुसार, शहर भर के 38 निगरानी केंद्रों में से 23 ने 'बहुत खराब' AQI दर्ज की। जबकि 14 'खराब' कैटेगरी में रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें