Credit Cards

Bihar Election 2025: 'जंगलराज को लोग अगले 100 साल तक नहीं भूलेंगे'; पीएम मोदी ने 'महागठबंधन' को बताया 'लठबंधन'

Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (23 अक्टूबर) को 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के जरिए बिहार के बीजेपी कार्यकर्ताओं और युवाओं से बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में ‘जंगलराज’ को लोग अगले 100 साल तक नहीं भूलेंगे, चाहे विपक्ष अपने कुकर्मों को छिपाने की कितनी भी कोशिश कर ले।

अपडेटेड Oct 23, 2025 पर 7:48 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Election 2025: पीएम मोदी ने कहा कि 14 नवंबर को बिहार में NDA की सत्ता में वापसी के साथ एक नया युग शुरू होगा

Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (23 अक्तूबर) को कहा कि बिहार में 'जंगलराज' पर अगले 100 साल तक चर्चा होगी। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष अपने कुकृत्यों को छिपाने की कितनी भी कोशिश कर ले, जनता उसे माफ नहीं करेगी। प्रधानमंत्री ने कहा, "बिहार में 'जंगलराज' को लोग अगले 100 साल तक नहीं भूलेंगे, चाहें विपक्ष अपने कुकर्मों को छिपाने की कितनी भी कोशिश कर ले।" पीएम मोदी ने कहा कि 14 नवंबर को बिहार में NDA की सत्ता में वापसी के साथ एक नया युग शुरू होगा।

तेजस्वी यादव को बिहार चुनाव के लिए 'महागठबंधन' का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बीच RJD-कांग्रेस गठबंधन पर पीएम ने निशाना साधा। PM मोदी ने कहा कि विपक्षी महागठबंधन 'गठबंधन' नहीं, बल्कि 'लठबंधन' (अपराधियों का गठबंधन) हैउन्होंने कहा कि दिल्ली और बिहार के इसके सभी नेता जमानत पर बाहर हैं।

बीजेपी कार्यकर्ताओं से की ये अपील

पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने को कहा कि बुजुर्ग लोग युवाओं को 'जंगलराज' के दौरान हुए अत्याचारों के बारे में जानकारी दें। पीएम मोदी का इशारा उस समय की ओर था जब बिहार में RJD प्रमुख लालू प्रसाद मुख्यमंत्री थे

'जंगलराज को लोग अगले 100 साल तक नहीं भूलेंगे'

ऑडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 'मेरा बूथ सबसे मजबूत: युवा संवाद' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार में 'जंगलराज' को लोग अगले 100 साल तक नहीं भूलेंगे। विपक्ष अपनी करतूतों को छिपाने की कितनी भी कोशिश कर ले, जनता उसे माफ नहीं करेगी।


पीएम मोदी ने कहा, "मैं बिहार के सभी युवाओं से कहूंगा कि वे हर बूथ पर युवाओं को इकट्ठा करें और उस क्षेत्र के बुजुर्गों को बुलाकर 'जंगलराज' की पुरानी कहानियां सबको बताएं।" उन्होंने एक BJP कार्यकर्ता से बातचीत करते हुए कहा कि देश में विकास का एक 'महायज्ञ' चल रहा है। केंद्र और बिहार में स्थिर सरकार के कारण चौतरफा काम हो रहा है।

विकास कार्यों का किया जिक्र

PM मोदी ने कहा, "बिहार में हर क्षेत्र में, हर दिशा में काम हो रहा है। अस्पताल बन रहे हैं। अच्छे स्कूल स्थापित हो रहे हैं। नए रेल मार्ग विकसित किए जा रहे हैं। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि देश और बिहार में एक स्थिर सरकार है। जब स्थिरता होती है, तो विकास तेज होता है। यही बिहार की NDA सरकार की ताकत भी है।"

प्रधानमंत्री ने कहा, "यही कारण है कि बिहार के युवा उत्साह से कह रहे हैं- 'रफ्तार पकड़ चुका बिहार, फिर से एनडीए सरकार'" उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव राज्य के इतिहास में एक नया अध्याय लिखने के लिए है और युवा इसमें अहम भूमिका निभाएंगे।

PM मोदी ने कहा कि बिहार को टेक्नोलॉजी और स्टार्ट-अप हब बनाने की जरूरत है। ताकि युवा अन्य राज्यों का रुख न करें और राज्य में ही अपनी आजीविका कमा सकें। कार्यकर्ताओं से प्रचार अभियान तेज करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा, "हम सभी को अगले 20 दिन तक चौबीसों घंटे लोगों के बीच रहना होगा।"

14 नवंबर को आएगा रिजल्ट

बिहार में छह और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। जबकि मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी। इस बीच, 'महागठबंधन' ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से दो सप्ताह पहले गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव को औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: 'मेरी परछाई भी अगर गलती करेगी तो उसे भी सजा दिलाऊंगा'; CM उम्मीदवार घोषित होने के बाद बोले तेजस्वी

इसके साथ ही, विकाशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक मुकेश सहनी को उप मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया गया। साथ ही यह भी कहा गया कि सरकार बनने पर समाज के अन्य वर्गों से भी उप मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।