Akshaya Navami 2025: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि का पर अक्षय नवमी का पर्व मनाया जाता है। इस साल ये त्योहार 31 अक्टूबर के दिन मनाया जाएगा। इस दिन आंवले के पेड़ और भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय नवमी के दिन से द्वापर युग की शुरुआत हुई थी। इस दिन का महत्व अक्षय तृतीया के समान माना जाता है। माना जाता है कि इस दिन किए गए शुभ कार्य का फल कभी खत्म नहीं होता और ये ‘अक्षय’ यानी अनंत काल तक बना रहता है। आइए जानें इस साल अक्षय नवमी की तिथि कब से कब तक रहेगी और इस दिन का पूजा-व्रत आदि अनुष्ठान कैसे किया जाएगा?
