जीवन में अचानक आर्थिक मुश्किलें आती हैं, जैसे बीमारी, नौकरी छूटना या घर की मरम्मत के खर्च। ऐसे वक्त में इमरजेंसी फंड की अहमियत सबसे ज्यादा होती है। यह फंड आपके लिए एक सुरक्षा आवरण का काम करता है, जिससे आप बिना तनाव के इन आपात स्थितियों का सामना कर सकते हैं। लेकिन सवाल यह है कि इस फंड को कहां और कैसे रखें ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत पैसा मिल जाए और पैसा सुरक्षित भी रहे।
