Get App

Cyclone Montha: करीब आ रहा चक्रवात मोंथा, इन इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

Cyclone Montha: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि यह सिस्टम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए 28 अक्टूबर की सुबह तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है, और उसी रात तट से टकराने की संभावना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 26, 2025 पर 11:02 PM
Cyclone Montha: करीब आ रहा चक्रवात मोंथा, इन इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
ओडिशा और आंध्र प्रदेश में चक्रवात 'मोथा' का खतरा मंडरा रहा है।

Cyclone Montha : ओडिशा और आंध्र प्रदेश में चक्रवात 'मोथा' का खतरा मंडरा रहा है। 28 अक्टूबर की रात को यह आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के पास एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में तट से टकराएगा। इस खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र रविवार को एक गहरे डिप्रेशन में बदल गया है और 27 अक्टूबर तक इसके चक्रवात ‘मोंथा’ का रूप लेने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, यह तूफान 28 अक्टूबर की शाम या रात में आंध्र प्रदेश के तट से टकरा सकता है, जिसकी हवा की रफ्तार 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। IMD का कहना है कि यह सिस्टम काकीनाडा के पास, मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच तट को पार कर सकता है। इस दौरान हवा की गति 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा और झोंके 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकते हैं।

बारिश का रेड अलर्ट 

रविवार सुबह यह मौसम प्रणाली काकीनाडा से करीब 830 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व, ओडिशा के गोपालपुर से लगभग 930 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पूर्व और पोर्ट ब्लेयर से करीब 620 किलोमीटर पश्चिम में स्थित थी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि यह सिस्टम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए 28 अक्टूबर की सुबह तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है, और उसी रात तट से टकराने की संभावना है। जैसे-जैसे यह तूफान तेज हो रहा है, IMD ने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा और पुडुचेरी में अगले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है

इन इलाकों में होगी भारी बारिश

IMD के वैज्ञानिक एस. जगन्नाथ कुमार ने बताया कि आंध्र प्रदेश के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें काकीनाडा, कोनासीमा, पश्चिम गोदावरी, कृष्णा, बापटला, प्रकाशम और नेल्लोर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि तटीय इलाकों में खगोलीय ज्वार के साथ लगभग एक मीटर ऊंची लहरें उठने की भी संभावना है, जिससे तटवर्ती क्षेत्रों में पानी भर सकता है। ओडिशा और आंध्र प्रदेश में 27 से 29 अक्टूबर के बीच भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। वहीं, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों जैसे कोलकाता, हावड़ा, मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, हुगली और बांकुरा में रविवार से हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो सकती है, जो 28 अक्टूबर से तेज होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें