Pan-India SIR: चुनाव आयोग सोमवार (27 अक्टूबर) शाम को एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है। इसमें देशव्यापी वोटर लिस्ट के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान की घोषणा किए जाने की संभावना है। बिहार में अभियान पूरा होने के बाद चुनाव आयोग की तरफ से अन्य राज्यों में भी SIR के पहले चरण की घोषणा किए जाने की संभावना है। इसमें 10 से 15 राज्य शामिल होंगे। पहले चरण में वे राज्य भी शामिल होंगे जहां 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं। तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुडुचेरी में अगले साल चुनाव होने हैं।
