Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव को 'महागठबंधन' ने अपना मुख्यमंत्री घोषित कर दिया है। लेकिन राज्य में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की तरफ से अभी भी सीएम फेस को लेकर संस्पेंस बना हुआ है। तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने के बाद भी NDA ने अभी तक आधिकारिक तौर पर नीतीश कुमार को अपना सीएम चेहरा नहीं बनाया है।
इस बीच, बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता सम्राट चौधरी ने एक बड़ा बयान दिया है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा है कि यह बिहार को तय करना है कि वह "अपराधियों" के परिवार को अपना नेता बनाना चाहता है या नीतीश कुमार जैसे "स्वच्छ और सक्षम" नेता को...।
रिपोर्ट के मुताबिक, डिप्टी सीएम चौधरी ने संकेत दिए हैं कि नीतीश कुमार ही एनडीए का नेतृत्व करेंगे। 'महागठबंधन' द्वारा RJD नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार चुने जाने पर चौधरी ने कहा, "बिहार की जनता देख चुकी है कि उत्तर प्रदेश में क्या हुआ था। जब मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे (अखिलेश यादव) को राज्य का नेता बनाया था।"
चौधरी ने न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "अब, यह बिहार की जनता को तय करना है कि वे सत्ता एक अपराधी परिवार को सौंपना चाहते हैं या नीतीश कुमार जी जैसे स्वच्छ और सक्षम नेता को...।" एक बार फिर RJD पर उसकी 'जंगल राज' की राजनीति का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद 15 साल सत्ता में रहने के बावजूद विकास करने में नाकाम रहे।
उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेडीयू के बीच एक मजबूत साझेदारी है, जो आगामी चुनावों में बराबर सीटों पर चुनाव लड़ रही है। चौधरी ने कहा, "बिहार के भविष्य को मजबूत करने के लिए बीजेपी और JDU जुड़वां भाइयों की तरह मिलकर काम कर रहे हैं।"
विपक्ष नीतीश कुमार को बना रहा मुद्दा
बिहार में BJP का चुनाव अभियान पूरी तरह से RJD शासन और NDA सरकार के बीच तुलना करने पर केंद्रित रहा है। लालू प्रसाद के परिवार को "खलनायक" बताते हुए भगवा पार्टी ने दावा किया है कि नीतीश कुमार नायक हैं। बीजेपी ने चुनाव प्रचार में इस बात पर जोर दिया है कि कैसे आरजेडी ने 'बिहार को लूटा, उसकी आर्थिक स्थिति को खराब किया और उसकी समृद्धि को नष्ट किया"।
'महागठबंधन' की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'हाईजैक' कर लेने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि अगर बिहार में एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनी, तो नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा।
सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन की सरकार बनने पर मुकेश सहनी के अलावा अन्य समाज और धर्म के लोगों को भी उप मुख्यमंत्री का दायित्व सौंपा जाएगा। महागठबंधन ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक सहनी को डिप्टी सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया है।