डिजिटल युग में लोन लेना आसान हुआ है, लेकिन इसी के साथ लोन फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। नकली ऐप्स, फर्जी वेबसाइट और धोखेबाज कॉल्स के जरिए लोगों के बैंक डिटेल्स चुराकर उनके खातों से पैसा उड़ा लिया जाता है। इस बढ़ते खतरे से बचने के लिए जानना जरूरी है कि आप लोन फ्रॉड से कैसे सुरक्षा कर सकते हैं।
