Get App

Loan Fraud: लोन फ्रॉड से बचने के लिए जानें ये जरूरी टिप्स, रखें अपने पैसे को बिल्कुल सुरक्षित

How To Avoid Loan Fraud: ऑनलाइन लोन फ्रॉड के बढ़ते मामलों से बचने के लिए सिर्फ RBI से मान्यता प्राप्त संस्थाओं से ही लोन लें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे आधार, पैन, बैंक डिटेल्स किसी के साथ साझा न करें। किसी भी लोन ऑफर या कॉल पर शक होने पर तत्काल साइबर क्राइम पोर्टल या पुलिस में शिकायत करें, ताकि आपका पैसा और पहचान सुरक्षित रह सके।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Oct 26, 2025 पर 11:25 PM
Loan Fraud: लोन फ्रॉड से बचने के लिए जानें ये जरूरी टिप्स, रखें अपने पैसे को बिल्कुल सुरक्षित

डिजिटल युग में लोन लेना आसान हुआ है, लेकिन इसी के साथ लोन फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। नकली ऐप्स, फर्जी वेबसाइट और धोखेबाज कॉल्स के जरिए लोगों के बैंक डिटेल्स चुराकर उनके खातों से पैसा उड़ा लिया जाता है। इस बढ़ते खतरे से बचने के लिए जानना जरूरी है कि आप लोन फ्रॉड से कैसे सुरक्षा कर सकते हैं।

केवल RBI से मान्यता प्राप्त संस्थाओं से ही लोन लें

धोखाधड़ी से बचने के लिए सबसे जरूरी है कि आप केवल RBI से मान्यता प्राप्त बैंक या वित्तीय संस्थानों से ही लोन के लिए आवेदन करें। नकली ऐप्स या अविश्वसनीय संस्थाओं से बचें और हमेशा आधिकारिक वेबसाइट या कस्टमर केयर नंबर से जानकारी लें।

प्रोसेसिंग फीस के नाम पर अग्रिम पैसे न दें

किसी भी लोन प्रदाता से अगर पहले पैसे मांगें जाएं, तो समझ जाएं कि ये फ्रॉड हो सकता है। वास्तविक बैंक या NBFC कभी भी प्रोसेसिंग फीस या क्लियरेंस चार्ज्स के लिए अग्रिम नहीं मांगते।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें