Stock in Focus: रिन्यूएबल सेक्टर की दिग्गज कंपनी वारी एनर्जीज (Waaree Energies) ने घरेलू बाजार में कुल 570 मेगावाट (MW) के तीन नए सोलर मॉड्यूल सप्लाई ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है। इसकी सहायक कंपनी Waaree Solar Americas ने अमेरिका में भी 122 MW का सोलर मॉड्यूल सप्लाई ऑर्डर हासिल किया है। यह ऑर्डर उस डेवलपर और यूटिलिटी-स्केल सोलर व एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट्स के मालिक-ऑपरेटर से मिला है।
