Get App

Mazagon Dock Q2 results: सरकारी डिफेंस कंपनी का मुनाफा 28% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान

Mazagon Dock Q2 results: सरकारी डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड का सितंबर तिमाही में मुनाफा 28% बढ़कर ₹749 करोड़ पहुंच गया। कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। बीते एक साल में शेयर ने करीब 40% का शानदार रिटर्न दिया है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 27, 2025 पर 10:49 PM
Mazagon Dock Q2 results: सरकारी डिफेंस कंपनी का मुनाफा 28% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान
Mazagon Dock के शेयर सोमवार को 0.16% बढ़कर 2,809.90 रुपये पर बंद हुए।

Mazagon Dock Q2 results: सरकारी डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders Ltd) ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) में दमदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 28.1% बढ़कर ₹749 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹585 करोड़ था। यह बढ़ोतरी बेहतर रेवेन्यू और मजबूत मार्जिन की वजह से आई है।

रेवेन्यू और मार्जिन में बढ़त

मझगांव डॉक का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 6.3% बढ़कर ₹2,929 करोड़ पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल यह ₹2,756 करोड़ था। EBITDA में 36.1% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह ₹695 करोड़ पर पहुंच गया, जो पिछले साल ₹510.2 करोड़ था।

कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 18.5% से बढ़कर 23.7% हो गया, जो बेहतर लागत नियंत्रण और संचालन कुशलता को दिखाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें