Imran Masood: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह की तुलना फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास से करके एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार (23 अक्टूबर) को मसूद पर आतंकवादी समूहों की तारीफ करने और भारत के स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करने का आरोप लगाया। एक इंटरव्यू के दौरान इमरान मसूद से 2023 में इजरायल पर हुए आतंकी हमलों का जिक्र कर जब पूछा गया कि क्या हमास एक आतंकवादी संगठन है? तो वे इस पर भड़क गए। उन्होंने पूछा, "क्या भगत सिंह भी आतंकवादी थे?"
