Get App

Honda Activa Vs Honda Dio: कौन सा 110cc स्कूटर आपके लिए है बेस्ट?

Honda Activa Vs Honda Dio: Honda Activa और Honda Dio लंबे समय से भारत के 110cc स्कूटर सेगमेंट में छाए हुए हैं, और दोनों ही अलग-अलग तरह के खरीदारों को आकर्षित करते हैं। हालांकि, दोनों में एक ही इंजन और प्लेटफॉर्म है, लेकिन उनकी कीमत, फीचर्स और पोजिशनिंग अलग-अलग हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 23, 2025 पर 4:34 PM
Honda Activa Vs Honda Dio: कौन सा 110cc स्कूटर आपके लिए है बेस्ट?
Honda Activa Vs Honda Dio: कौन सा 110cc स्कूटर आपके लिए है बेस्ट?

Honda Activa Vs Honda Dio: Honda Activa और Honda Dio लंबे समय से भारत के 110cc स्कूटर सेगमेंट में छाए हुए हैं, और दोनों ही अलग-अलग तरह के खरीदारों को आकर्षित करते हैं। हालांकि, दोनों में एक ही इंजन और प्लेटफॉर्म है, लेकिन उनकी कीमत, फीचर्स और पोजिशनिंग अलग-अलग हैं। Activa अपनी प्रैक्टिकल डिजाइन, बेहतरीन माइलेज और लोगों को आकर्षित करने के लिए जानी जाती है, जबकि Dio अपनी स्पोर्टी स्टाइलिंग और कम शुरुआती कीमत की वजह से युवाओं की पसंद बनी हुई है। अब अगर आप तय नहीं कर पा रहे कि इन दोनों में से कौन सा स्कूटर आपके लिए बेहतर रहेगा, तो कीमत, माइलेज, फीचर्स और टारगेट यूजर्स के हिसाब से यह तुलना आपको सही चुनाव करने में मदद करेगी।

Honda Activa Vs Honda Dio: कीमत और वेरिएंट्स

2025 Honda Dio दो मुख्य वेरिएंट STD और DLX में उपलब्ध है। STD वेरिएंट की कीमत 68,846 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि DLX की रिटेल कीमत 79,723 रुपये है।

इसके विपरीत, 2025 होंडा एक्टिवा तीन ट्रिम्स— STD, DLX और H-Smart में उपलब्ध है। बेस वेरिएंट की कीमत 74,369 रुपये से शुरू होकर H-Smart वेरिएंट के लिए 87,693 रुपये तक जाती है। बताई गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें