Get App

Saving Accounts के लेनदेन पर इनकम टैक्स की पैनी नजर, ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी!

Saving Accounts Tips : डिजिटल दौर में सेविंग अकाउंट का सही इस्तेमाल बेहद जरूरी है क्योंकि आयकर विभाग आपके बैंक ट्रांजेक्शन पर लगातार नजर रखता है। अगर आपने इन 10 गलतियां कीं तो आपको नोटिस मिल सकता है और परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

Edited By: Shradha Tulsyan
अपडेटेड Oct 23, 2025 पर 15:30
Saving Accounts के लेनदेन पर इनकम टैक्स की पैनी नजर, ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी!

अगर क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान 1 लाख से ज्यादा कैश में या 10 लाख से अधिक ऑनलाइन/चेक से करते हैं तो भी नोटिस मिल सकता है।

अगर सेविंग अकाउंट से निकाली गई बड़ी राशि आपकी आमदनी से मेल नहीं खाती तो आपको स्क्रूटनी का सामना करना पड़ सकता है।

30 लाख से ज्यादा की प्रॉपर्टी के लेनदेन पर स्टांप ड्यूटी और दोनों पक्षों की इनकम पर विभाग की नजर रहती है।

लंबे समय से निष्क्रिय पड़े खाते में अचानक बड़ा अमाउंट आने-जाने पर भी टैक्स नोटिस का जोखिम रहता है।

अगर एक वित्त वर्ष में सेविंग अकाउंट में 10 लाख से ज्यादा का विदेशी लेनदेन या उससे ज्यादा विदेश खर्च दिखा, तो आयकर विभाग नोटिस भेज सकता है।

आईटीआर में बताए ब्याज और बैंक के ब्याज डिटेल्स में फर्क दिखने पर टैक्स नोटिस संभव है।

बैंक, पोस्ट ऑफिस, एनबीएफसी या म्यूचुअल फंड से ब्याज/डिविडेंड कैपिटल गेन का सही विवरण न देने पर ट्रांजेक्शन नोटिस आ सकता है।

अगर आपके पास एक से ज्यादा सेविंग अकाउंट हैं तो सभी का ब्याज डिटेल आईटीआर में देना जरूरी है, न देने पर विभाग नोटिस भेज सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें