Get App

Stocks to Watch: Bikaji Foods, India Cements और Bajaj Housing Finance समेत ये स्टॉक्स, इन वजहों से तेज हलचल के आसार!

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू स्टॉक मार्केट में सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। इंट्रा-डे में बात करें तो आज बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance), बीकाजी फ़ूड्स इंटरनेशनल (Bikaji Foods International) और इंडिया सीमेंट्स (India Cements) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 8:30 AM
Stocks to Watch: Bikaji Foods, India Cements और Bajaj Housing Finance समेत ये स्टॉक्स, इन वजहों से तेज हलचल के आसार!
एक कारोबारी दिन पहले मंगलवार 2 दिसंबर को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स (Sensex) 503.63 प्वाइंट्स यानी 0.59% की फिसलन के साथ 85,138.27 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 143.55 प्वाइंट्स यानी 0.55% की गिरावट के साथ 26,032.20 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: वैश्विक बाजारों से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले मंगलवार 2 दिसंबर को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स (Sensex) 503.63 प्वाइंट्स यानी 0.59% की फिसलन के साथ 85,138.27 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 143.55 प्वाइंट्स यानी 0.55% की गिरावट के साथ 26,032.20 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

RPP Infra Project

आरपीपी इन्फ्रा प्रोजेक्ट को तमिलनाडु में होगेनक्कल-पेन्नागरम-धर्मपुरी-तिरुपथुर रोड (NH60) को दो लेन से चार लेन तक चौड़ा करने के लिए ₹25.99 करोड़ (जीएसटी सहित ) का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

Bikaji Foods International

सब समाचार

+ और भी पढ़ें