Get App

दिल्लीवालों ने दिवाली पर 500 करोड़ रुपये के पटाखे फोड़े, बाजारों में नहीं बचा स्टॉक

इस बार दिल्ली में दिवाली पर पटाखों की चमक पहले से कहीं ज्यादा रही। सुप्रीम कोर्ट द्वारा ग्रीन पटाखों की सीमित अनुमति दिए जाने के बाद लोगों ने जमकर खरीदारी की

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 22, 2025 पर 11:13 PM
दिल्लीवालों ने दिवाली पर 500 करोड़ रुपये के पटाखे फोड़े, बाजारों में नहीं बचा स्टॉक
इस बार दिल्ली में दिवाली पर पटाखों की चमक पहले से कहीं ज्यादा रही।

इस बार दिल्ली में दिवाली पर पटाखों की चमक पहले से कहीं ज्यादा रही। सुप्रीम कोर्ट द्वारा ग्रीन पटाखों की सीमित अनुमति दिए जाने के बाद लोगों ने जमकर खरीदारी की। नतीजा यह रहा कि त्योहार से एक दिन पहले ही कई दुकानों का स्टॉक खत्म हो गया और कई लोग पटाखे लेने के लिए गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद तक पहुंच गए। व्यापारियों के मुताबिक इस बार पटाखों की बिक्री ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए और बाजारों में दिवाली की असली रौनक लौट आई।

चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि दुकानदारों के पास दिवाली से एक दिन पहले ही पटाखे खत्म हो गए। कई लोग पटाखे खरीदने के लिए गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद, गाज़ियाबाद और सोनीपत तक पहुंच गए।

लगभग 500 करोड़ के बिके पटाखे

आंकड़ों के मुताबिक इस साल दिल्ली में पटाखों की कुल सेल करीब 500 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। सदर बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस बार लगभग 40% ज्यादा कारोबार हुआ। इसके साथ ही, लाइट्स, सजावटी सामान और गिफ्ट आइटम की बिक्री में भी भारी बढ़ोतरी हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें