इस बार दिल्ली में दिवाली पर पटाखों की चमक पहले से कहीं ज्यादा रही। सुप्रीम कोर्ट द्वारा ग्रीन पटाखों की सीमित अनुमति दिए जाने के बाद लोगों ने जमकर खरीदारी की। नतीजा यह रहा कि त्योहार से एक दिन पहले ही कई दुकानों का स्टॉक खत्म हो गया और कई लोग पटाखे लेने के लिए गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद तक पहुंच गए। व्यापारियों के मुताबिक इस बार पटाखों की बिक्री ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए और बाजारों में दिवाली की असली रौनक लौट आई।