Get App

Delhi Encounter: बिहार का खूंखार 'सिग्मा गैंग' दिल्ली में ढेर! आधी रात रोहिणी में हुए एनकाउंटर में सरगना रंजन पाठक समेत 4 बदमाशों का हुआ खात्मा

Rohini Encounter: यह एनकाउंटर 22 और 23 अक्टूबर की दरमियानी रात करीब 2:20 बजे रोहिणी इलाके में हुआ। बहादुर शाह मार्ग पर डॉ. अंबेडकर चौक से पंसाली चौक तक बदमाशों और पुलिस के बीच ताबड़तोड़ गोलीबारी चली

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 23, 2025 पर 9:32 AM
Delhi Encounter: बिहार का खूंखार 'सिग्मा गैंग' दिल्ली में ढेर! आधी रात रोहिणी में हुए एनकाउंटर में सरगना रंजन पाठक समेत 4 बदमाशों का हुआ खात्मा
यह गैंग बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में जबरदस्त दहशत फैलाने की साजिश रच रहा था

Delhi Encounter: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की ज्वाइंट टीम ने बीती रात एक बड़ा और सफल ऑपरेशन किया। इस एनकाउंटर में बिहार के चार कुख्यात बदमाश मारे गए। पुलिस के मुताबिक, यह गैंग बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में जबरदस्त दहशत फैलाने की साजिश रच रहा था।

यह एनकाउंटर 22 और 23 अक्टूबर की दरमियानी रात करीब 2:20 बजे रोहिणी इलाके में हुआ। बहादुर शाह मार्ग पर डॉ. अंबेडकर चौक से पंसाली चौक तक बदमाशों और पुलिस के बीच ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई। गोलीबारी में चारों बदमाशों को गोली लगी। उन्हें तुरंत रोहिणी के डॉ. बीएसए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

कौन थे ये मारे गए बदमाश?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें