Get App

Bihar Election 2025: 'मेरी परछाई भी अगर गलती करेगी तो उसे भी सजा दिलाऊंगा'; CM उम्मीदवार घोषित होने के बाद बोले तेजस्वी

Bihar Election 2025: गुरुवार (23 अक्टूबर) को पटना के होटल मौर्य में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने यह बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव को महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री चेहरा बनाया गया है।

Suresh Kumarअपडेटेड Oct 23, 2025 पर 5:25 PM
Bihar Election 2025: 'मेरी परछाई भी अगर गलती करेगी तो उसे भी सजा दिलाऊंगा'; CM उम्मीदवार घोषित होने के बाद बोले तेजस्वी
महागठबंधन ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और राघोपुर सीट से उम्मीदवार तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया है

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर 'महागठबंधन' ने आखिरकार अपने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। गुरुवार (23 अक्टूबर) को पटना के होटल मौर्य में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने यह बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव को महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री चेहरा बनाया गया है।

इस मौके पर मंच पर तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और निर्दलीय सांसद पप्पू यादव सहित 'महागठबंधन' के सभी प्रमुख नेता मौजूद थे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अशोक गहलोत ने कहा, "खड़गे साहब, राहुल गांधी और महागठबंधन के तमाम नेताओं से राय के बाद हमने तय किया है कि बिहार में आगामी चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। तेजस्वी एक युवा नेता है, और जो वादे किए है वे निभाए हैं।"

इसके साथ ही उन्होंने NDA सरकार पर हमला बोला और कहा, "हम अमित शाह जी और उनकी पार्टी के अध्यक्ष से पूछना चाहते हैं कि आपके गठबंधन का CM चेहरा कौन है? यह हमारी मांग है क्योंकि हमने देखा कि चुनाव तत्कालीन CM एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ा गया था। लेकिन बाद में हमें पता चला कि किसी और को मुख्यमंत्री चुना गया था"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें