Get App

Defence stocks : डिफेंस शेयरों ने आज दिखाया दम, 79000 करोड़ रुपये के खरीद प्रस्ताव को मंजूरी मिलने से कल भी इनका जोश रहेगा हाई

Defence stocks : शिपिंग कंपनियां भी फोकस में हैं। दक्षिण कोरियाई कंपनियों की भारतीय शिप बिल्डिंग में दिलचस्पी देखने को मिल रही है। इनकी भारतीय कंपनियों के साथ ज्वाइंट वेंचर बनाने में दिलचस्पी है। नैवल ग्रप और मजगांव शिपबिल्डर्स ने सबमरीन एक्सपोर्ट का करार बढ़ाया है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 23, 2025 पर 6:34 PM
Defence stocks : डिफेंस शेयरों ने आज दिखाया दम, 79000 करोड़ रुपये के खरीद प्रस्ताव को मंजूरी मिलने से कल भी इनका जोश रहेगा हाई
Defence Stocks : डिफेंस एक्युजीशन काउंसिल ने देश की सैन्य शक्ति बढ़ाने के लिए 79,000 करोड़ रुपये के हथियारों के खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी सशस्त्र बलों के लिए नई मिसाइल प्रणालियों, हाई मोबिलिटी वाहनों, नेवल सर्फेस गनों और अन्य उपकरणों की खरीद के लिए दी गई है

Defence stocks : आज डिफेंस शेयरों में अच्छी रौनक देखने को मिली है। आखिर इस सेक्टर में क्या चल रहा है? इन शेयरों की तेजी को कहां से सपोर्ट मिल रहा है। ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि निफ्टी डिफेंस इंडेक्स अपने शिखर से सिर्फ 8 फीसदी दूर है। PM मोदी ने कहा है कि भारत को दुनिया के टॉप डिफेंस एक्सपोर्ट्स में शामिल करने का लक्ष्य है। पिछले एक दशक में भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट 30 गुना से ज्यादा बढ़ा है।

भारत फोर्ज में तेजी क्यों?

भारत फोर्ज को भारतीय सेना से 1600 करोड़ रुपए से ज्यादा के ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को क्लोज क्वार्टर कार्बाइन के लिए ऑर्डर मिला है। कंपनी 4.25 लाख में से 2.5 लाख (क्लोज क्वार्टर कार्बाइन)CQB सप्लाई करेगी।

BEL में रौनक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें