Market trend : सुस्त शुरुआत के बाद 24 नवबंर को बाजार में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी आई है। 11 बजे के आसपास सेंसेक्स 137.76 पॉइंट्स या 0.16 परसेंट बढ़कर 85,369.68 पर और निफ्टी 45.90 पॉइंट्स या 0.18 परसेंट बढ़कर 26,114.05 पर नजर आ रहा था। लगभग 1386 शेयर बढ़े थे, 2174 शेयर गिरे हैं और 187 शेयर बिना किसी बदलाव के कारोबार कर रहे थे। वहीं निफ्टी बैंक 300 प्वाइंट से ज्यादा चढ़ा था। मिड और स्मॉल कैप में भी सुधार देखने को मिला है। उधर INDIA VIX करीब 4 परसेंट नीचे आ गया है। इससे तेजड़ियों को राहत मिली है।
