Stocks To Buy: आईटी सेक्टर लंबे समय से दबाव में चल रहा है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) का मानना है कि अब इस सेक्टर में मजबूत रिकवरी देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज ने अपनी नई रिपोर्ट में तीन आईटी कंपनियों के शेयरों की रेटिंग को बढ़ाकर “Buy (खरीदें)” किया है। इनमें इंफोसिस (Infosys), एम्फैसिस (Mphasis) और जेनसार टेक्नोलॉजीज (Zensar Technologies) के स्टॉक शामिल हैं। वहीं ब्रोकरेज ने विप्रो के शेयरों की रेटिंग बढ़ाकर 'न्यूट्रल' कर दी है। जबकि कोफोर्ज के शेयर पर 'Buy' की रेटिंग बरकरार रखी है।
