Get App

Stocks To Buy: 67% तक चढ़ सकते हैं ये 4 आईटी शेयर, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने बढ़ाई रेटिंग

Stocks To Buy: आईटी सेक्टर लंबे समय से दबाव में चल रहा है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) का मानना है कि अब इस सेक्टर में मजबूत रिकवरी देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज ने अपनी नई रिपोर्ट में तीन आईटी कंपनियों के शेयरों की रेटिंग को बढ़ाकर “Buy (खरीदें)” किया है। इनमें इंफोसिस (Infosys), एम्फैसिस (Mphasis) और जेनसार टेक्नोलॉजीज (Zensar Technologies) के स्टॉक शामिल हैं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 11:32 AM
Stocks To Buy: 67% तक चढ़ सकते हैं ये 4 आईटी शेयर, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने बढ़ाई रेटिंग
Stocks To Buy: मोतीलाल ओसवाल ने इंफोसिस की रेटिंग बढ़ाकर “Buy” कर दी है

Stocks To Buy: आईटी सेक्टर लंबे समय से दबाव में चल रहा है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) का मानना है कि अब इस सेक्टर में मजबूत रिकवरी देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज ने अपनी नई रिपोर्ट में तीन आईटी कंपनियों के शेयरों की रेटिंग को बढ़ाकर “Buy (खरीदें)” किया है। इनमें इंफोसिस (Infosys), एम्फैसिस (Mphasis) और जेनसार टेक्नोलॉजीज (Zensar Technologies) के स्टॉक शामिल हैं। वहीं ब्रोकरेज ने विप्रो के शेयरों की रेटिंग बढ़ाकर 'न्यूट्रल' कर दी है। जबकि कोफोर्ज के शेयर पर 'Buy' की रेटिंग बरकरार रखी है।

ब्रोकरेज का दावा है कि आने वाले वर्षों में AI-संबंधित खर्चों में बढ़ोतरी और आईटी सर्विसेज की डिमांड में सुधार से इन कंपनियों के शेयरों में 67% तक की तेजी देखने को मिल सकती है।

Infosys: 39% तक की बढ़त का अनुमान

मोतीलाल ओसवाल ने इंफोसिस की रेटिंग बढ़ाकर “Buy” कर दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 2,150 रुपये तय किया है। यह मौजूदा स्तरों से इसमें करीब 39% तक की बढ़त की संभावना को दिखाता है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी AI-डिप्लॉयमेंट साइकिल से सबसे बड़े लाभार्थियों में से एक होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें