HAL Share Price: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में आज बिकवाली की ऐसी तगड़ी आंधी आई कि यह करीब 9% टूट गया। पिछले हफ्ते शुक्रवार को दुबई एयर शो के दौरान एचयूएल की बनाई हुई तेजस लड़ाकू विमान में लगी आग में आज सोमवार को स्टॉक मार्केट में इसके शेयर बुरी तरह झुलस गए। इस हादसे में भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी की मौत भी हुई है। इस हादसे ने एचएएल के शेयरों को तोड़ दिया और आज इंट्रा-डे में यह 8.48% टूटकर ₹4205.25 तक आ गया। निचले स्तर पर खरीदारी से शेयरों ने संभलने की कोशिश तो जरूरी की लेकिन अब भी यह काफी दबाव में हैं। फिलहाल बीएसई पर यह 3.55% की गिरावट के साथ ₹4431.85 पर है। इसके शेयर 3 मार्च 2025 को एक साल के निचले स्तर ₹3045.95 पर थे जिससे दो ही महीने में यह करीब 70% उछलकर 16 मई 2025 को ₹5166.00 पर पहुंच गया।
