कॉफी की खुशबू ऐसी होती है कि कई लोग इसकी एक चुस्की लिए बिना अपना दिन शुरू ही नहीं कर पाते। अलग-अलग फ्लेवर, अलग-अलग बीन्स और अनोखी महक कॉफी लवर्स के लिए ये सब किसी जादू से कम नहीं। लेकिन कॉफी की दुनिया उतनी सीधी नहीं जितनी दिखती है। कुछ ऐसी कॉफी भी हैं जो स्वाद में तो गजब होती ही हैं, पर उनके बनाने का तरीका सुनकर लोग दंग रह जाते हैं। यकीन मानिए, दुनिया की कुछ सबसे महंगी और प्रीमियम कॉफी जानवरों की पॉटी से गुजरी हुई बीन्स से तैयार की जाती हैं। जी हां, ये सच है।
