उदयपुर में तीन दिनों तक चलने वाला शाही विवाह समारोह शुरू हो चुका है, जहां अमेरिकी फार्मा उद्योग के अरबपति राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना ने यंग एंटरप्रेन्योर वामसी गाडिराजू से शादी रचाई। यह शादी समारोह 21 नवंबर से 23 नवंबर तक चलेगा और इसमें बॉलीवुड, हॉलीवुड के बड़े सितारे और कई बड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर इस शादी के सबसे प्रमुख मेहमान हैं, जिन्हें उदयपुर पुलिस ने भी अपनी सुरक्षा कवरेज में शामिल किया है।
