Get App

Udaipur Wedding: उदयपुर में NRI अरबपति की बेटी की शादी का शाही जश्न, माधुरी दीक्षित ने स्टेज पर बिखेरे जलवे

Udaipur Wedding: नेत्रा मंटेना, अमेरिकी फार्मा अरबपति रामराजू मंटेना की बेटी, उदयपुर में वामसी गाडिराजू से भव्य शादी रचाई। इस शादी में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर समेत बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 23, 2025 पर 4:44 PM
Udaipur Wedding: उदयपुर में NRI अरबपति की बेटी की शादी का शाही जश्न, माधुरी दीक्षित ने स्टेज पर बिखेरे जलवे

उदयपुर में तीन दिनों तक चलने वाला शाही विवाह समारोह शुरू हो चुका है, जहां अमेरिकी फार्मा उद्योग के अरबपति राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना ने यंग एंटरप्रेन्योर वामसी गाडिराजू से शादी रचाई। यह शादी समारोह 21 नवंबर से 23 नवंबर तक चलेगा और इसमें बॉलीवुड, हॉलीवुड के बड़े सितारे और कई बड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर इस शादी के सबसे प्रमुख मेहमान हैं, जिन्हें उदयपुर पुलिस ने भी अपनी सुरक्षा कवरेज में शामिल किया है।

नेत्रा मंटेना की शादी के लिए उदयपुर के मशहूर लोकेशन्स जैसे लीला पैलेस, जगमंदिर आइलैंड पैलेस, और जेनाना महल को सजाया गया है। शादी के पहले दिन से लेकर मेहंदी, संगीत, और शादी तक उत्सव में बॉलीवुड सितारे जैसे ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, करन जौहर, वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, और कृति सैनन शामिल हुए। इसके साथ ही हॉलीवुड से जुड़ी जेनिफर लोपेज और जस्टिन बीबर भी इस भव्य समारोह का हिस्सा बने।

पिता राजू मंटेना, जो कि अमेरिका में इंजेन्यस फार्मास्यूटिकल्स के सीईओ हैं, अपनी पुत्री की शादी को विश्वस्तरीय आयोजन बना रहे हैं। दूल्हा वामसी गाडिराजू को एग्रो-टेक्नोलॉजी और एआई के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए फोर्ब्स 30 अंडर 30 नामित किया जा चुका है। शादी समारोह में उच्च सुरक्षा व्यवस्था के तहत ड्रोन सर्विलांस, सीसीटीवी, और कई केंद्रीय एजेंसियां तैनात हैं, क्योंकि इसमें अनेक ग्लोबल बिजनेस टायकून, सेलिब्रिटीज, और राजनेता शामिल हो रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें