Get App

AWL एग्री बिजनेस का बड़ा ऐलान, चार स्वतंत्र निदेशकों की फिर से हुई नियुक्ति

पंजीकृत कार्यालय: फॉर्च्यून हाउस, नियर नवरंगपुरा रेलवे क्रॉसिंग, अहमदाबाद 380 009, गुजरात, भारत।

alpha deskअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 1:19 PM
AWL एग्री बिजनेस का बड़ा ऐलान, चार स्वतंत्र निदेशकों की फिर से हुई नियुक्ति

AWL एग्री बिजनेस लिमिटेड (पूर्व में अडानी विल्मर लिमिटेड के नाम से जानी जाती थी) ने श्री डोराब ई. मिस्त्री, श्री मधु रामचन्द्र राव, श्रीमती दिपाली शेठ और डॉ. अनुप पी. शाह को गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशकों के रूप में फिर से नियुक्त किया है, जो शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

 

निदेशकों के बोर्ड ने नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश के आधार पर 24 नवंबर, 2025 को अपनी बैठक में पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दी। बैठक दोपहर 12:15 बजे (IST) शुरू हुई और दोपहर 12:40 बजे (IST) समाप्त हुई।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें