AWL एग्री बिजनेस लिमिटेड (पूर्व में अडानी विल्मर लिमिटेड के नाम से जानी जाती थी) ने श्री डोराब ई. मिस्त्री, श्री मधु रामचन्द्र राव, श्रीमती दिपाली शेठ और डॉ. अनुप पी. शाह को गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशकों के रूप में फिर से नियुक्त किया है, जो शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।
