Get App

Hayli Gubbi Volcano: इथियोपिया में फूटे ज्वालामुखी का दिल्ली तक असर, फ्लाइट सर्विस प्रभावित

Ethiopia Hayli Gubbi Volcano : इथियोपिया के हेली गुबी ज्वालामुखी विस्फोट के बाद भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने सभी एयरलाइनों और एयरपोर्ट्स को विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। ज्वालामुखीय राख विमान के इंजन और अन्य अहम हिस्सों के लिए बेहद खतरनाक मानी जाती है, इसलिए एयरलाइनों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 9:41 PM
Hayli Gubbi Volcano: इथियोपिया में फूटे ज्वालामुखी का दिल्ली तक असर, फ्लाइट सर्विस प्रभावित
Ethiopia Hayli gubbi volcano : इथियोपिया में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।

Ethiopia Hayli Gubbi Volcano : इथियोपिया में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। लगभग 10,000 साल से शांत पड़ा हेली गुब्बी ज्वालामुखी रविवार को अचानक फट पड़ा, जिससे आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। इस विस्फोट की वजह से UAE जा रही इंडिगो फ्लाइट को भी डायवर्ट करना पड़ा। रिपोर्टों के अनुसार, अब विस्फोट थम चुका है, लेकिन ज्वालामुखी से निकला विशाल राख का गुबार हवा में 15 किलोमीटर तक ऊपर पहुंच गया है और लाल सागर पार करके यमन और ओमान की ओर फैल रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इथियोपिया के अफार क्षेत्र में स्थित यह निष्क्रिय शील्ड वॉल्केनो हेली गुब्बी अपने दर्ज इतिहास में पहली बार इतनी जोरदार तरीके से फटा हैराख और सल्फर डाइऑक्साइड का बड़ा बादल आसमान में बहुत ऊंचाई तक उठ गयायह विस्फोट 23 नवंबर की सुबह दानाकिल डिप्रेशन में दर्ज किया गयायह इलाका दुनिया के सबसे कठोर और दुर्गम क्षेत्रों में से एक माना जाता है

 भारत पर भी असर

वहीं इथियोपिया में हुए ज्वालामुखी विस्फोट से उठी घनी राख सोमवार रात उत्तर-पश्चिम भारत तक पहुंच सकती है। अनुमान है कि यह राख सबसे पहले गुजरात में प्रवेश करेगी, और फिर राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर और पंजाब की ओर बढ़ेगी। राख का फैलाव बढ़ने से भारतीय हवाई क्षेत्र में उड़ानों पर असर दिखना शुरू हो गया है और आने वाले घंटों में एयर ट्रैफिक में और रुकावटेंसकती हैं

DGCA ने जारी की एडवाइजरी

इथियोपिया के हेली गुबी ज्वालामुखी विस्फोट के बाद भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने सभी एयरलाइनों और एयरपोर्ट्स को विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। ज्वालामुखीय राख विमान के इंजन और अन्य अहम हिस्सों के लिए बेहद खतरनाक मानी जाती है, इसलिए एयरलाइनों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें