Get App

'फायदा भी अपराध की कमाई माना जाएगा', 2,400 करोड़ के सट्टेबाजी घोटाले पर HC का बड़ा फैसला

दिल्ली हाई कोर्ट ने 24 नवंबर को कहा कि अगर कोई व्यक्ति जालसाजी, धोखाधड़ी या साज़िश के ज़रिए क्रिकेट बेटिंग से पैसा कमाता है, तो एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) उसे “क्राइम से हुई कमाई” मानकर जब्त कर सकती है। यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) की धारा 2(1)(u) के तहत की जा सकती है

Edited By: Rajat Kumarअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 3:39 PM
'फायदा भी अपराध की कमाई माना जाएगा', 2,400 करोड़ के सट्टेबाजी घोटाले पर HC का बड़ा फैसला
कोर्ट ने साफ कहा कि भले ही क्रिकेट बेटिंग PMLA के शेड्यूल में दर्ज अपराध न हो

दिल्ली हाई कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए कहा है कि क्रिकेट पर सट्टेबाजी से होने वाले मुनाफे को सिर्फ उसी स्थिति में PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत अपराध से हुई कमाई माना जाएगा, अगर वह फायदा किसी गैर-कानूनी तरीके से खरीदी गई प्रॉपर्टी का इस्तेमाल करके कमाया गया हो। दिल्ली हाई कोर्ट ने 24 नवंबर को कहा कि अगर कोई व्यक्ति जालसाजी, धोखाधड़ी या साज़िश के ज़रिए क्रिकेट बेटिंग से पैसा कमाता है, तो एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) उसे “क्राइम से हुई कमाई” मानकर जब्त कर सकती है। यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) की धारा 2(1)(u) के तहत की जा सकती है।

ED कर सकती है कार्रवाई 

कोर्ट ने साफ कहा कि भले ही क्रिकेट बेटिंग PMLA के शेड्यूल में दर्ज अपराध न हो, फिर भी अगर बेटिंग से जुड़ी प्रॉपर्टी किसी गैर-कानूनी तरीके से हासिल की गई है, तो ED उस पर कार्रवाई कर सकती है। जस्टिस अनिल क्षेत्रपाल और हरीश वैद्यनाथन शंकर की बेंच ने यह फैसला सुनाते हुए कहा- अगर कोई व्यक्ति धोखाधड़ी आदि करके कोई प्रॉपर्टी हासिल करता है और बाद में उस प्रॉपर्टी का इस्तेमाल आगे किसी और गतिविधि में करता है तो उस आगे की गतिविधि से हुई कमाई भी “गुनाह की कमाई” मानी जाएगी,और ED उसे भी अटैच कर सकती है। यानी, अगर जड़ में मौजूद प्रॉपर्टी ग़ैर-कानूनी है, तो उससे जुड़ी आगे की कमाई भी ज़ब्त की जा सकती है।

दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले पर बार एंड बेंच ने कोर्ट के हवाले से बताया: कोर्ट ने कहा, “क्योंकि प्रॉपर्टी की शुरुआत ही एक अपराध से हुई थी, इसलिए उस पर लगा दाग़ आगे के इस्तेमाल में भी बना रहता है।”

कोर्ट ने कही ये बात

भले ही आगे की गतिविधि, जैसे क्रिकेट बेटिंग - PMLA में अपराध नहीं मानी जाती, लेकिन ऐसी गतिविधि से होने वाला मुनाफ़ा भी उसी असली दागदार प्रॉपर्टी से जुड़ा रहता है और अगर यह आगे की गतिविधि उसी अपराध की चेन का हिस्सा हो तो उससे होने वाली कमाई भी “अपराध की कमाई” मानी जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें