Get App

Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए बड़ी राहत, उत्तर प्रदेश में अब एक कॉल पर बुक होगा अस्पताल का अप्वॉइंटमेंट

Ayushman Card Helpline Number: उत्तर प्रदेश में आयुष्मान कार्डधारक अब टोल फ्री नंबर 180018004444 पर कॉल करके अस्पताल में अपने अप्वॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। इससे अस्पतालों की लंबी लाइनों में खड़े होने की परेशानी खत्म हो जाएगी।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Oct 23, 2025 पर 5:49 PM
Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए बड़ी राहत, उत्तर प्रदेश में अब एक कॉल पर बुक होगा अस्पताल का अप्वॉइंटमेंट

उत्तर प्रदेश सरकार ने आयुष्मान भारत योजना से जुड़े कार्डधारकों के लिए बड़ी सुविधा की शुरुआत की है। अब मरीजों को अस्पताल में लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 180018004444 चालू किया गया है, जहां से कार्ड धारक घर बैठे ही अपने अस्पताल का अप्वॉइंटमेंट कॉल के जरिए बुक कर सकते हैं।

इस पहल की घोषणा उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक समारोह के दौरान की। उन्होंने कहा कि इस हेल्पलाइन से अप्वॉइंटमेंट लेने के बाद अस्पताल पहुंचने पर मरीजों को कतार में खड़े होने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे समय और ऊर्जा दोनों की बचत होगी।

आयुष्मान भारत योजना, केंद्र सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना है, जो देश के 10 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है। इसके तहत प्रत्येक परिवार को सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाता है। इस कार्ड का उपयोग देश भर के सूचीबद्ध निजी और सरकारी अस्पतालों में किया जा सकता है।

रोगी इस हेल्पलाइन के माध्यम से न केवल अप्वॉइंटमेंट बुक कर सकेंगे, बल्कि योजना के तहत मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। इससे स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा और मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें