Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी के बीच गुरुवार (23 अक्टूबर) को 'महागठबंधन' की ओर से पटना के होटल मौर्य में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई। लेकिन, कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही एक नए विवाद ने जन्म ले लिया। दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के मंच पर लगाए गए पोस्टर में केवल तेजस्वी यादव की तस्वीर थी। जबकि गठबंधन के बाकी दलों के नेताओं को इसमें जगह नहीं दी गई। पोस्टर पर लिखा था, "बिहार मांगे तेजस्वी सरकार, चलो बिहार, बिहार बदलें...।" और उसके बगल में सिर्फ तेजस्वी यादव की तस्वीर लगी थी। इस बात पर सांसद पप्पू यादव ने नाराजगी जताई है।