Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। एक तरफ जहां 'महागठबंधन' ने गुरुवार (23 अक्टूबर) को तेजस्वी यादव को CM और मुकेश सहनी को डिप्टी CM चेहरा घोषित कर चुनावी रण में उतरने का ऐलान किया। वहीं, दूसरी ओर NDA की ओर से LJP (रामविलास) नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोला है। पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने कहा कि महागठबंधन अपने ही अहंकार और आंतरिक कलह में उलझ गया है।