क्यूरी मनी ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के साथ पार्टनरशिप कर भारत में निवेशकों के लिए एक खास सुविधा पेश की है। इस साझेदारी से म्यूचुअल फंड में निवेशित राशि का तत्काल रिडेम्पशन यूपीआई के माध्यम से संभव हुआ है, जो निवेशकों को बिना लॉक-इन या जुर्माने के अपने पैसे तक तुरंत पहुंच बनाने में मदद करता है। इसके जरिए निवेशक अपने लिक्विड म्यूचुअल फंड में जमा पैसे का 90% तक, अधिकतम ₹50,000 प्रतिदिन, तुरंत निकाल सकते हैं और इसे यूपीआई पेमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।