Get App

UPI के जरिए तत्काल में ऐसे रिडीम करें म्यूचुअल फंड का पैसा, इन कंपनियों ने बनाया तालमेल

Curie Money ने ICICI Prudential AMC के साथ साझेदारी कर भारत में पहली बार ऐसा समाधान पेश किया है, जो म्यूचुअल फंड में निवेशित अपने पैसे को तुरंत या शीघ्र ही रिडीम करने और सीधे यूपीआई से भुगतान करने का अवसर देता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 17, 2025 पर 11:10 PM
UPI के जरिए तत्काल में ऐसे रिडीम करें  म्यूचुअल फंड का पैसा, इन कंपनियों ने बनाया तालमेल

क्यूरी मनी ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के साथ पार्टनरशिप कर भारत में निवेशकों के लिए एक खास सुविधा पेश की है। इस साझेदारी से म्यूचुअल फंड में निवेशित राशि का तत्काल रिडेम्पशन यूपीआई के माध्यम से संभव हुआ है, जो निवेशकों को बिना लॉक-इन या जुर्माने के अपने पैसे तक तुरंत पहुंच बनाने में मदद करता है। इसके जरिए निवेशक अपने लिक्विड म्यूचुअल फंड में जमा पैसे का 90% तक, अधिकतम ₹50,000 प्रतिदिन, तुरंत निकाल सकते हैं और इसे यूपीआई पेमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

लिक्विड म्यूचुअल फंड, जो डेट फंड्स की एक श्रेणी है, मुख्य रूप से सरकारी बॉन्ड, ट्रेजरी बिल और अन्य शॉर्ट टर्म सिक्योरिटीज में निवेश करते हैं। ये फंड सुरक्षित निवेश विकल्प हैं जो पारंपरिक सेविंग अकाउंट्स से बेहतर रिटर्न प्रदान करते हैं और शेयर बाजार की उतार-चढ़ाव से कम प्रभावित होते हैं।

क्यूरी मनी औरआईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी की यह सेवा निवेशकों को निवेश की स्थिरता के साथ-साथ अपने पैसों को तत्काल हाथ में लेने की क्षमता देती है। इस नई सुविधा से निवेश और खर्च के बीच का फासला खत्म हो जाएगा और निवेशकों को डिजिटल फाइनेंस में ज्यादा लचीलापन मिलेगा।

National Payments Corporation of India (NPCI) की मंजूरी के साथ, यह यूपीआई सेवा अब एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है। Curie Money के संस्थापक अरिंदम घोष और तुषार चौधरी द्वारा स्थापित यह प्लेटफॉर्म निवेशकों को एक सहज और भरोसेमंद वित्तीय अनुभव प्रदान करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें