संवत 2081 पॉजिटिव नोट के साथ खत्म हुआ है और निवेशकों को एक बार फिर सिखा गया कि इक्विटी में निवेश करते वक्त धैर्य कितना जरूरी है। अब जैसे-जैसे बाजार संवत 2082 के आने की तैयारी कर रहे हैं, सेंटिमेंट फिर से आशावाद की ओर मुड़ गया है। उम्मीद है कि संवत 2081 के धैर्य का फल नए संवत में मिलना शुरू हो सकता है। 20 अक्टूबर को सेंसेक्स 411.18 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 84,363.37 पर बंद हुआ। निफ्टी 133.30 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 25,843.15 पर बंद हुआ।