Silver Rate Today: 20 अक्टूबर को दिवाली की सुबह चांदी के दाम में गिरावट है। यह 171900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। एक सप्ताह में चांदी का भाव 8000 रुपये नीचे आया है। दिल्ली के सराफा बाजार में चांदी की कीमत धनतेरस पर 7,000 रुपये गिरकर 1,70,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले धनतेरस से इस साल धनतेरस तक चांदी 70,300 रुपये या 70.51 प्रतिशत महंगी हुई है। देश के 10 बड़े शहरों में चांदी का रेट क्या चल रहा है, आइए जानते हैं...