मथुरा जिले में मंगलवार रात आगरा-दिल्ली रेल ट्रैक पर एक मालगाड़ी डिरेल हो गई। करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। बता दें कि इस हादसे से रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। ट्रेन डिरेल होने की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही रेलवे और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, मथुरा जंक्शन पर पंजाब मेल को खड़ा कर दिया गया है।
12 डिब्बे पटरी से उतरे
जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात करीब 9 बजे मालगाड़ी मथुरा से गुजर रही थी, तभी दिल्ली-आगरा मुख्य रेल मार्ग पर वृंदावन रोड और जैंत स्टेशन के बीच मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी में कोयला भरा हुआ था, जो डिब्बे पलटने के बाद ट्रैक पर फैल गया है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और जैंत पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित
मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण दिल्ली-आगरा मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही पर गहरा असर पड़ा है। इस हादसे के बाद रेलवे की तीन मुख्य पटरियां पूरी तरह से बंद हो गई हैं, जबकि चौथी पटरी पर फिलहाल ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से संचालित हो रही हैं। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।